Advertisement

दूसरे बच्चे के जन्म के बाद टीवी पर वापसी करेंगी साथ निभाना फेम एक्ट्रेस लवी सासन?

एक्ट्रेस ने कहा- हम दो बच्चों में ज्यादा गैप नहीं चाहते थे. हम चाहते थे कि हमारे दोनों बच्चे एक साथ बड़े हों. ताकि मैं भी काम पर वापस लौटने पर फोकस कर सकूं. पिछले तीन साल सपने के सच होने जैसे थे. हम आभारी हैं. मां बनना एक शानदार फीलिंग है.

लवी सासन लवी सासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस लवी सासन
  • दूसरे बच्चे की बनने जा रही हैं मां
  • 2019 में कौशिक कृष्णमूर्ति संग हुई थी शादी

साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस लवी सासन एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 2019 में शादी के बाद वो बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थीं. पिछले साल फरवरी में वो बेबी बॉय Royce की मां बनीं और अब वो फिर दोबारा प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने अब बताया कि वो अपने दोनों बच्चों में बहुत ज्यादा गैप नहीं चाहती थी. साथ ही उन्होंने अपने काम को लेकर भी बातचीत की.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा-  हम दो बच्चों में ज्यादा गैप नहीं चाहते थे. हम चाहते थे कि हमारे दोनों बच्चे एक साथ बड़े हों. ताकि मैं भी काम पर वापस लौटने पर फोकस कर सकूं. पिछले तीन साल सपने के सच होने जैसे थे. हम आभारी हैं. मां बनना एक शानदार फीलिंग है. 

मुंबई वापस आने को लेकर उन्होंने कहा- मैं शानदार शहर में रहती हूं और मुझे यहां का मौसम बहुत पसंद है. यहां रहने की लागत मुंबई की तुलना में थोड़ी कम है. मैं मुंबई को और अपने काम को बहुत मिस करती हूं.

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे त्रिशान की पहली फोटो, फैंस संग सेलेब्स भी हुए फिदा


सूर्य नमस्कार है मलाइका अरोड़ा का पसंदीदा योगासन, कौन सा है सबसे मुश्किल?

दोबारा काम पर लौंटेगी लवी?

Advertisement

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि शादी के बाद भी उन्हें अच्छे ऑफर मिल रहे थे. नच बलिए और बिग बॉस जैसे शोज के ऑफर भी मिले. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अच्छे-अच्छे ऑफर मिलते रहे, लेकिन मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर सकी. तब मेरा बच्चा हुआ और मैं मैटरनिटी लीव पर थी. अब, मैं अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद काम फिर से शुरू करने की उम्मीद करती हूं.
 
बता दें कि एक्ट्रेस ने पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में काम किया था. इस शो से उन्हें खूब नेम-फेम मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement