Advertisement

साथ निभाना साथिया 2: कौन बनेगी देवोलीना की गहना? इन एक्ट्रेेसेज को मिला ऑफर

गहना का किरदार गोपी से प्रेरित होगा. इसलिए मेकर्स इस रोल की कास्टिंग को काफी अहम मान रहे हैं. गहना के रोल के अलावा मेल लीड की भी तलाश जारी है. खबरें हैं कि इसके लिए सिद्धार्थ शुक्ला को अप्रोच किया गया है.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

साथ निभाना साथिया का जल्द सीजन 2 आने वाला है. इसके लिए स्टारकास्ट को फाइनल करने का काम जारी है. लीड एक्ट्रेस गोपी बहू के रोल के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी की कास्टिंग हो चुकी है. अब मेकर्स गहना के रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.

कौन बनेगी देवोलीना की गहना ?
शो के प्रोमो वीडियो में देवोलीना बार बार गहना का नाम ले रही थीं. लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये गहना कौन है, और गहना का शो में रोल क्या होगा. फिलहाल मेकर्स ने इसे सीक्रेट रखा है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, गहना के रोल के लिए टीवी की कई एक्ट्रेसेज को अप्रोच किए जाने की खबर है. इनमें अदिति भाटिया, अविका गौर, डायना खान, दिगांगना सूर्यवंशी, कांची सिंह, नीति टेलर जैसी यंग एक्ट्रेसेज शामिल हैं.

Advertisement

गहना का किरदार गोपी से प्रेरित होगा. इसलिए मेकर्स इस रोल की कास्टिंग को काफी अहम मान रहे हैं. गहना के रोल के अलावा मेल लीड की भी तलाश जारी है. खबरें हैं कि इसके लिए सिद्धार्थ शुक्ला को अप्रोच किया गया है. अगर ऐसा संभव हुआ और सिद्धार्थ ने लीड रोल के लिए हामी भर दी तो वे स्क्रीन पर देवोलीना के साथ नजर आएंगे. शो को दिवाली से पहले रिलीज किए जाने की खबरें हैं. फैंस की नजरें मेल लीड, गहना और कोकिलाबेन के किरदार की कास्टिंग पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement