Advertisement

बंद नहीं होगा कसौटी, पार्थ-एरिका के शो को रिप्लेस करेगा साथ निभाना साथिया 2!

एकता कपूर का ये कसौटी जिंदगी की रीबूट वर्जन है. लेकिन इस शो को लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा कि पहले सीजन को मिला था. कसौटी 2 में एरिका प्रेरणा और पार्थ अनुराग बसु का रोल निभा रहे हैं.

कसौटी की स्टारकास्ट कसौटी की स्टारकास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. पार्थ समथान के शो छोड़ने से लेकर कसौटी 2 के बंद होने तक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि कसौटी 2 बंद नहीं हो रहा है. हालांकि साथ निभाना साथिया 2 कसौटी को रिप्लेस कर सकता है. 

बंद नहीं होगा कसौटी 2
सूत्र के मुताबिक, कसौटी ऑफएयर नहीं हो रहा है. लेकिन शो का टाइम स्लॉट बदल सकता है. देवोलीना भट्टाचार्जी का नया शो साथ निभाना साथिया 2 कसौटी को रिप्लेस कर सकता है. सूत्र बताते हैं कि एकता कपूर गणेश चतुर्थी फेस्टिवल में काफी बिजी थीं. इसलिए ये फैसला लेने में थोड़ा समय लगा. पार्थ से बात की गई. अब जाकर मैटर सुलझ गया है. मेकर्स पार्थ की डिमांड पर सहमत हो गए हैं. इसमें पार्थ की फीस बढ़ोतरी की मांग भी शामिल है. शो का ट्रैक अब पार्थ, एरिका और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी पर शिफ्ट होगा. करण पटेल, आमना शरीफ शो का अहम हिस्सा रहेंगे.

Advertisement

अब कसौटी लेट नाइट या अर्ली प्राइम टाइम स्लॉट में टेलीकास्ट हो सकता है. काफी ज्यादा संभावनाएं हैं कि साथ निभाना साथिया को कसौटी का स्लॉट दिया जाएगा. बता दें, एकता कपूर का ये कसौटी जिंदगी की रीबूट वर्जन है. लेकिन इस शो को लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा कि पहले सीजन को मिला था. कसौटी 2 में एरिका प्रेरणा और पार्थ अनुराग बसु का रोल निभा रहे हैं. वहीं करण पटेल मिस्टर बजाज और आमना शरीफ कोमोलिका का रोल अदा कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement