Advertisement

जब मीरा के गुस्से का शि‍कार हुई गौरा...

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में चल रहा मीरा की सजा और धरम की मौत का ड्रामा अब खत्म हो चुका है और अब फिर से एक बार इस शो में दिखेगा सास-बहू का रूठना-मनाना...

तान्या शर्मा और वंदना पाठक तान्या शर्मा और वंदना पाठक
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

स्टार प्लस के टॉप रेटिंग टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में खुल गई है गौरा की पोल और धरम की मौत का सच सामने आ गया है. इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पूरे मोदी परिवार ने गौरा के घर पर धावा बोल दिया था और धरम की सच्चाई भी सामने आ गई थी.

गौरा की लाख कोशिशों के बाद भी मीरा की मां गोपी और दादी कोकिला ने उसे फंसी के फंदे से बचा लिया है. मीरा अब अपने ससुराल नहीं बलिक मायके में वापस लौट आई है. गौरा की करतूतों का पता अब उसके परिवार को भी चल गया है और इसी बीच गौरा ने चल दी फिर से चल दी नई चाल.

गौरा मोदी भवन में अपनी शॉर्ट्स वाली बहू को मनाने पहुंची गई हैं. लेकिन मीरा ने जमकी की अपनी सास की बेइज्जती और यहां तक की मीरा ने गौरा को धक्का मारकर गिरा भी दिया. मीरा के इस गुस्से का सामना गौरा ने कैसे किया जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement