Advertisement

गोपी बहू अस्पताल में भर्ती, हुई बैकबोन सर्जरी

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू की तबीयत ठीक नहीं है और उनकी बैकबोन की सर्जरी की गई है.

देवोलीना भट्टाचार्या देवोलीना भट्टाचार्या
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल 'साथ निभाना साथिया' 7 साल बाद ऑफ एयर होने वाला है और अब गोपी बहू के फैन्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. Spotboye.com के मुताबिक, गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्या की आज बैकबोन की सर्जरी हुई है. वो नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कल अचानक बहुत तेज दर्द हुआ. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

जब इस बारे में साथ निभाना साथिया की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी मीटिंग में बिजी हूं. आप मेरे असिस्टेंट से बात करिेए. हालांकि नानावती अस्पताल के एक सूत्र ने इस न्यूज को कंफर्म किया और कहा- हां, देवोलीना की आज सर्जरी हुई है. अब वो अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्हें लगबग एक हफ्ता हॉस्पिटल में रहना होगा.

छूटने वाला है साथिया का साथ, 7 साल बाद बंद होगा शो

बता दें कि 'साथ निभाना साथिया' में अब तक 3 मेजर लीप आ चुके हैं. शो को अब मनचाही टीआरपी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण प्रोड्यूसर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया. इसकी जगह 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' लेगा, जो अब तक दोपहर में आता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement