Advertisement

कोकिलाबेन को मिली नई गोपी बहू, साथ मिलकर करेंगी कॉमेडी

साथिया सीजन 2 नवरात्री के मौके पर अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है और सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.

रूपल पटेल-सुनील ग्रोवर रूपल पटेल-सुनील ग्रोवर
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सीरियल साथ निभाना साथिया की कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल को मिल गई है नई गोपी बहू और नए अहम. इस बार कोकिला इन दोनों के साथ मिलकर जमकर कॉमेडी करने वाली हैं. चौंक गए ना? दरअसल, रूपल साथ निभाना साथ‍िया में नहीं बल्क‍ि कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्म‍िस्तान में नई गोपी बहू और नए अहम के साथ नजर आने वाली हैं. यहां वे ड्रामा नहीं बल्कि हंसी है ठहाके लगाएंगी. इस कॉमेडी शो में गोपी और अहम, दोनों ही किरदार सुनील ग्रोवर निभा रहे हैं. 

Advertisement

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में रूपल एक स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी. इस एप‍िसोड की शूट‍िंग हो चुकी है. रूपल ने आजतक से इस एक्सपीर‍ियंस को साझा किया है. उन्होंने कहा “मैं पहले कभी कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं रही हूं. ये पहली बार है जब मैं कॉमेडी करती नजर आऊंगी. इतने अच्छे अच्छे कॉमेडियन और एक्टर्स के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखा मैंने. उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया और मुझे बहुत सहज महसूस करवाया. हम सब मिलकर बहुत ज्यादा सबको हंसाने वाले हैं. इसमें सुनील ग्रोवर मेरी गोपी बहू बने हैं. सुनील के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ, सुनील एक बहुत अच्छे कलाकार हैं और हमारी ट्यून‍िंग भी अच्छी जमी.”

जारी रहेगी कोकिला की दबंगई 

सीरियल साथिया 2 की बात करते हुए रूपल ने बताया “सीजन 2 में हर किरदार में कुछ नया देखने को मिलेगा और अगर कोकी की बात करें तो इस सीजन में कोकी के कुछ कॉमेडी या लाइट मोमेंट्स दिखेंगे. कोकी के कई अलग व्यक्तित्व दिखाई देंगे, लुक की बात करें तो साथिया सीजन 2 में मुझे मेरा लुक बहुत ही पसंद आया है. कोकी को ध्यान में रखने हुए थोड़े चेंजेज किए हैं लेकिन कोकी की जो दबंगई है वो साफ नजर आ रही है लुक के जर‍िए.”

Advertisement

बता दें की साथिया सीजन 2 नवरात्री के मौके पर अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है और सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement