Advertisement

इशिता-रमन के घर चल रहा है शादी का सेलिब्रेशन...

स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक और ड्रामा नजर आने वाला है. इस शो में चल रही हैं शादी की तैयारियां लेकिन ये रमन-इशिता की शादी नहीं है...

इशिता-रमन इशिता-रमन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

छोटे पर्दे की पसंदीदा जोड़ी रमन-इशिता के घर चल रहा है शादी का सेलिब्रेशन लेकिन ये उनके लिए नहीं है. स्टार प्लस के चहेते सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की शुगन के बार फिर से अपने पुराने अंदाज में वापस आ गई हैं. अब वो प्यारी और सुधरी हुई शगुन नहीं बल्कि वह अब इशिता की जान की दुश्मन बनी नजर आएंगी. इसी बीच मणि और शगुन की शादी भी तय हो गई है और अब भल्ला फैमिली में चल रही है इसकी तैयारी.

Advertisement

हुआ ये है कि इशिता के वापस आने के बाद से ही भल्ला परिवार शगुन की अहमियत कम हो गई है. इसी कारण से शगुन अब इशिता से बदला लेने के लिए चालें चलने लगी है.

हाल में दिखाया गया था कि कैसे शगुन इशिता को किडनैप करा देती है और पूरा इल्जाम निधि पर डाल देती है. इसी के साथ इस सीरियल में निधि का चैपटर खत्म करके शगुन के वैम्प रोल को वापस लाया गया है. शगुन मणि से शादी भी इशिता से बदला लेने के लिए कर रही है. इस सीरियल में शगुन की यह चौथी शादी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement