Advertisement

Sailesh Lodha to quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' को अलविदा कहेंगे शैलेष लोढ़ा, बंद की शूटिंग! मेकर्स से किस बात पर नाराज?

Sailesh Lodha to quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेष लोढ़ा शो 'तारक मेहता' के साथ शुरुआत से बने हुए हैं. उनका रोल लोगों से कनेक्ट करता है और वो शैलेष लोढ़ा को तारक के किरदार में बेहद पसंद करते हैं. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है. चर्चा है शैलेष ने शो छोड़ने का मन बना लिया है.

शैलेष लोढ़ा शैलेष लोढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 'तारक मेहता' से आई बुरी खबर
  • शैलेष लोढ़ा करते हैं तारक का रोल
  • शैलेष लोढ़ा छोड़ने वाले हैं शो

Sailesh Lodha to quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को एक और जाना माना चेहरा अलविदा कहने वाला है. 

शूटिंग नहीं कर रहे शैलेष लोढ़ा!

सुनने में आया है कि शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) यानी तारक शो को छोड़ने वाले हैं. ई-टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सालों से तारक मेहता शो के साथ जुड़े शैलेष लोढ़ा ने अब क्विट करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने इस पॉपुलर शो को अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. उनका शो में लौटने का भी कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 1200 करोड़, राजामौली की RRR को छोड़ा पीछे

क्यों मेकर्स से तंग आए शैलेष?

सूत्र बताते हैं कि शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का शो में अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया जाता है. शैलेष के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की दूसरी वजह ये बताई जा रही कि शो की वजह से टैलेंटेड एक्टर दूसरे अवसरों को एक्सपलोर नहीं कर पा रहे. हालिया वक्त में शैलेष लोढ़ा ने अनगिनत ऑफर्स ठुकराए हैं. लेकिन अब शैलेष उन्हें मिलने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहते हैं.

शैलेष लोढ़ा को मनाने की कोशिश

प्रोडक्शन हाउस शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) को मनाने  की और उन्हें शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन लगता है शैलेष लोढ़ा ने मन बना लिया है कि वो शो में नहीं लौटेंगे. शैलेष के शो को अलविदा कहने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. ना ही मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है. इतना जरूर है कि शैलेष लोढ़ा के जाने से शो का खालीपन भरना मेकर्स के लिए काफी मुश्किल होगा. फैंस के लिए भी ये बड़ा झटका होगा.

Advertisement

Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल

शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) इस शो के साथ शुरुआत से बने हुए हैं. वे शो के सबसे अहम किरदारों में से एक हैं. उनका रोल लोगों से कनेक्ट करता है और वो शैलेष लोढ़ा को तारक के किरदार में बेहद पसंद करते हैं. फैंस को जेठालाल यानी दिलीप जोशी संग शैलेष लोढ़ा की दोस्ती काफी पसंद आती है. 

फैंस की तो यही आस है शैलेष शो क्विट ना करें, देखते हैं एक्टर का अंतिम फैसला क्या होता है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement