Advertisement

सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में चल गई चाकू, अनुष्का ने किया आयुष पर वार, क्या होगा आगे?

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में रोज नए-नए खुलासा होते रहते हैं. शो में अब अनुष्का ने अपना असली रंग दिखा दिया है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट पर पहुंची थी. जहां पुलिस खोए हुए हार की इन्वेस्टिगेशन करने आई हुई है.

भाग्य लक्ष्मी भाग्य लक्ष्मी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं.  शो में अब अनुष्का ने अपना असली रंग दिखा दिया है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट पर पहुंची थी. जहां पुलिस खोए हुए हार की इन्वेस्टिगेशन करने आई हुई है.

आयुष और शालू  पर लगा चोरी का इल्जाम

वह घर में सब से हार को लेकर पूछताछ कर रही है. उसके बाद पुलिस आयुष और शालू पर ही चोरी का इल्जाम लगाकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश करती है. तभी पीछे से एक और पुलिस आ जाती है और सबको रुकने को कहती है.  तब पता चलता है अबतक जो पुलिस सबको परेशान कर रही थी वह नकली पुलिस थी. जो अनुष्का के कहने पर आई थी.

Advertisement

अनुष्का चाकू से करती है शालू को मारने की कोशिश

इससे पहले की पुलिस अनुष्का और नील को अरेस्ट करती, अनुष्का हाथ में चाकू लेकर शालू को मारने की कोशिश करती है. उसे अब किसी का डर नहीं रहा ऐसे में वह खुलेआम सबको धमकी देती है. ऐसे में लक्ष्मी, ऋषि, आयुष और घर के बाकी सभी लोग घबरा जाते हैं. पुलिस बार-बार अनुष्का को कहती है कानून अपने हाथ में मत लो. अनुष्का है जो पीछे नहीं हट रही. वह आयुष को कहती है इसी के कारण तुमने मुझसे रिश्ता तोड़ा है. सब कोशिश करते हैं कि अनुष्का चाकू छोड़ दे फिर वह ऐसा नहीं करती. फिर शालू उसके पैर पर मारकर वहां से भागती है. 

आयुष को लग जाता है चाकू

फिर नील पुलिस वाले से बंदूक लेकर चलाने लगता है. वह शालू को बंदूक से मारने की कोशिश करने लगता है. तभी लक्ष्मी आगे बढ़कर बंदूक छीनने की कोशिश करती है, पर उससे नहीं ले पाती. उधर अनुष्का सिंदूर लेकर शालू के पास आती है और कहती है कि सबके सामने मेरी मांग भरो. आयुष ऐसा करने से इनकार कर देता है. इसपर फिर अनुष्का चाकू लेकर आती है और छीना-झपटी में आयुष को चाकू लग जाती है. अब आयुष की जान खतरे में है. अब आने वाले दिन में ही पता चलेगा की कहानी क्या मोड़ लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement