Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Afsana को पड़ी Salman Khan से डांट, बोले- मैं आपको शो से बाहर कर देता

सलमान खान ने अफसाना खान को शमिता शेट्टी को टारगेट करने के लिए लताड़ लगाई. अफसाना खान ने झगड़े के दौरान शमिता शेट्टी की उम्र, लुक्स, करियर और पर्सनैलिटी पर कमेंट किया था. शमिता पर चप्पल भी फेंकी थी. अफसाना का ये गुस्सैल रवैया सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.

अफसाना खान-सलमान खान अफसाना खान-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • अफसाना खान को पड़ी सलमान से डांट
  • शमिता शेट्टी को किया था टारगेट
  • अफसाना क्या होंगी घर से बेघर?

बिग बॉस 15 के दूसरे हफ्ते में जमकर लड़ाईयां, एग्रेशन और हिंसा देखने को मिली. अफसाना खान के गुस्से का कहर बिग बॉस में दिखा. अफखाना ने इस वीक शमिता शेट्टी से पंगा लिया और उन्हें भली बुरी बातें कहीं. इसी का नतीजा है कि वीकेंड का वार में सलमान खान अफसाना खान की क्लास लेंगे.

अफसाना खान पर भड़के सलमान खान, लगाई क्लास
पिछले वीकेंड का वार में प्रतीक सहजपाल को सलमान खान ने लताड़ा था. लेकिन इस हफ्ते क्लास लगेगी अफसाना खान की. शो का प्रोमो सामने आया है जहां पर सलमान खान ने अफसाना खान को शमिता शेट्टी को टारगेट करने के लिए लताड़ लगाई. अफसाना खान ने झगड़े के दौरान शमिता शेट्टी की उम्र, लुक्स, करियर और पर्सनैलिटी पर कमेंट किया था. शमिता पर चप्पल भी फेंकी थी. अफसाना का ये गुस्सैल रवैया सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.

Advertisement

गुलाबो सिताबो फेम Farrukh Jaffar का निधन, बनी थीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन 'बेगम'
 

सलमान ने अफसाना खान को डांटते हुए कहा- सुपरस्टार ऑफ द सीजन. शमिता शेट्टी को आपने बूढ़ी औरत, घर बैठने का टाइम है तेरा, घटिया औरत कहा. आप ये फैसला करेंगी कि घटिया कौन है? अफसाना सफाई देते हुए कहती हैं कि आप बड़े हो. तभी सलमान अफसाना की बात को बीच में काटते हुए कहते हैं नहीं, मैं बूढ़ा हूं. 

Bigg Boss 15: कैमरे के सामने अफसाना ने फाड़ी अकासा की शर्ट, रो पड़ीं सिंगर
 

क्या बिग बॉस से बाहर होंगी अफसाना खान?

अफसाना कहती हैं कि वो सब उन्होंने गुस्से में बोला था. सलमान खान कहते हैं- गुस्से में आप कुछ भी बोल दोगी? आपकी जुबान तो चलती ही है उसके साथ आपके हाथ भी चलते हैं. आपका एक सेट पैटर्न है. सलमान ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर मेरा चॉइस होता तो मैं आपको इस घर से बेघर कर देता. अफसाना इस पर कहती हैं कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं घर से बाहर जाने के लिए तैयार हूं. अब शनिवार के एपिसोड में देखा जाएगा कि क्या अफसाना घर से बाहर जाती हैं या गेम में बनी रहती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement