Advertisement

BB15 Promo: कंटेस्टेंट्स को करना होगा जंगल पार, तब खुलेंगे घर के द्वार, सलमान बोले-जंगल में होगा दंगल

प्रोमो वीडियो में सलमान खान जंगल में बिग बॉस का घर ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत विश्वसुंत्री (रेखा) की आवाज के साथ होती है, जिसमें वो कहती हैं, "सलमान, 15 साल से था आपका इंतजार, अब जाके कहीं आया दिल को करार." इसके बाद सलमान कहते हैं, "मैं बहुत शुक्रगुजार हूं आपका विश्वसुंत्री, लेकिन यहीं कहीं था बिग बॉस का घर, जो क‍ि कहीं नजर नहीं आ रहा है." 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • बिग बॉस 15 का नया प्रोमो आ गया है
  • जल्द शुरू होगा बीबी 15
  • कंटेस्टेंट्स को करना होंगे चैलेंजेस पार

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 15 जल्द ही दस्तक देने वाला है. बिग बॉस ओटीटी के पूरा होने के बाद शो के मेकर्स बिग बॉस का टीवी वर्जन शुरू करेंगे. शो के शुरुआत से पहले ही बिग बॉस 15 को लेकर काफी बज बना हुआ है. शो के फैंस अपने फेवरेट होस्ट सलमान खान को टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट अपने फेवरेट शो के लिए और भी ज्यादा बढ़ रहा है. 

Advertisement

प्रोमो वीडियो में सलमान खान जंगल में बिग बॉस का घर ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत विश्वसुंत्री (रेखा) की आवाज के साथ होती है, जिसमें वो कहती हैं, "सलमान, 15 साल से था आपका इंतजार, अब जाके कहीं आया दिल को करार." इसके बाद सलमान कहते हैं, "मैं बहुत शुक्रगुजार हूं आपका विश्वसुंत्री, लेकिन यहीं कहीं था बिग बॉस का घर, जो क‍ि कहीं नजर नहीं आ रहा है." 

इसके बाद विश्वसुंत्री (रेखा) कहती हैं, "मेरी जान इस बार घरवालों को पहले जंगल करना होगा पार, तब जाकर खुलेंगे बिग बॉस के घर के द्वार." इसके बाद सलमान खान कहते हैं- "आप लोग बहुत हंसने वाले हैं, क्योंकि बिग बॉस के सदस्य बहुत बुरी तरह फंसने वाले हैं. जंगल में संकट फैलाएगा दंगल पे दंगल."

BB OTT: नेहा को प्रतीक से हुआ प्यार? बढ़ती नजदीकियां देख यूजर्स बोले- हसबैंड नहीं देख रहा क्या? 

Advertisement

यहां देखें प्रोमो वीडियो

 

'सलमान खान से बदतर हैं करण जौहर', सोफिया हयात बोलीं- BB OTT कर रहा वॉयलेंस-नेपोटिज्म को प्रमोट 

एंट्री से पहले कंटेस्टेंट्स को करने होंगे कई चैलेंजेस पार!
शो का प्रोमो वीडियो देखकर ये साफ है कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट्स को कई चैलेंजेस का सामना करना होगा. बिग बॉस 15 इस बार काफी सारे संकट और नए ट्विस्ट्स से भरा होने वाला है. वहीं दूसरी ओर शो में एवरग्रीन रेखा की एंट्री ने फैंस के एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement