Advertisement

Bigg Boss 16: खतरनाक है इस बार खेल, घर बना सर्कस, मौत का कुआं करेगा वेलकम

1 अक्टूबर से टीवी पर बिग बॉस 16 का शानदार आगाज होने वाला है. शो शुरू हो इससे पहले हम बिग बॉस 16 जुड़ी सारी डिटेल लेकर आये हैं. जानिये इस सीजन शो में दर्शकों के लिये नया क्या है. कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में कैद हो चुके हैं. इसके अलावा शो कब और कहां देख सकते हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

1 अक्टूबर 2022 साल की यादगार तारीख बनने वाली है. क्यों? क्योंकि इसी दिन सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का शानदार आगाज होने जा रहा है. बिग बॉस 16 को लेकर अब तक बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं. शो टीवी पर ऑन एयर हो इससे पहले बिग बॉस को लेकर आईं अब तक की सारी डिटेल जान लेते हैं. 

Advertisement

कौन-कौन से सेलेब्स ले रहे हैं हिस्सा 
बिग बॉस 16 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. शो पर टीवी की बहुएं भी होंगी और सिंगर-प्रोड्यूसर भी. बिग बॉस के नये सीजन में 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं. साजिद खान, एक्ट्रेस टीना दत्ता, सृजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट बिग बॉस हाउस में कैद हो चुके हैं. इनके अलावा मिस इंडिया रनरअप मान्या शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे, फोक डांसर गौरी नागौरी और सिंगर अब्दू रोजिक बिग बॉस में अपना गेम खेलने आ रहे हैं. वहीं रैपर एमसी स्टैन और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम भी बिग बॉस में नजर आने वाली हैं. 

कैसी होगी थीम 
बिग बॉस 16 बाकी सारे सीजन से काफी अलग होने वाला है. इस बार बिग बॉस हाउस की थीम सर्कस रखी गई है. घर का सारा इंटीरियर इस थीम पर बनाया गया है. पहली दफा बिग बॉस के घर में 4 बेडरूम बनाये गये हैं. इन सभी रूम के नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम है. सबकी थीम अलग है. कैप्टन का कमरा भी काफी आलीशान है. घर में मौत का कुंआ भी बनाया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स से टास्क कराये जायेंगे. 

Advertisement
बिग बॉस हाउस

कंटेस्टेंट्स सुकून और शांति से खाना खा सकें. इसके लिये डाइनिंग एरिया को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स पर  24X7 पैनी नजर बनाये रखने के लिये 98 कैमरे लगाये गये हैं. कंटेस्टेंट्स की फिटनेस के लिये जिम एरिया को खूबसूरती से सजाया गया है. 

कितनी फीस ले रहें सलमान खान 
सलमान खान बिग बॉस की पहचान बन चुके हैं. हकीकत यही है कि ये शो उनके नाम से ही जाना जाता है. सलमान एक्साइटमेंट के साथ शो की शुरुआत करते हैं. पर शो खत्म-खत्म होते-होते वो कंटेस्टेंट्स से परेशान हो जाते हैं. यही वजह है कि वो हर बार शो में ना आने का मन बना लेते हैं. पर कलर्स वाले हर बार उन्हें मना कर ले आते हैं. इन्हीं वजहों से कहा जा रहा था कि सलमान खान ने बिग बॉस की फीस बढ़ा दी है. खबरें थी किं इस सीजन सलमान 1000 करोड़ फीस ले रहे हैं. पर बिग बॉस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने इन सारी खबरों को खारिज कर दिया था. सलमान खान का कहना था कि किसी को इतनी फीस मिलेगी, तो वो कोई और काम क्यों करना चाहेगा. ऐसी खबरों की वजह से ही उन्हें इनकम टैक्स वाले नोटिस भेजते रहते हैं. 

Advertisement

कौन है सलमान खान डिजाइनर
बिग बॉस 16 में आप सलमान खान को जितने भी आउटफिट पहने दिखेंगे, वो सारे एशले रेबेलो द्वारा डिजाइन किये गये हैं. यानी सलमान खान के डिजाइनर एशले रेबेलो हैं. एशले रेबेलो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डिजाइनर हैं, जो कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं. 

बिग बॉस हाउस

कंटेस्टेंट्स को दी चेतावनी
शो में हर बार कोई ना कोई कंटेस्टेंट ऐसा आता है, जो अपनी हद पार करते हुए दिखता है. वैसे बिग बॉस हाउस में ना जाने ऐसा क्या है, जो वहां जाने सीधे-साधे सेलेब्स भी गुस्से में आ जाते हैं. पर इस सीजन सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को पहले से ही हद में रहने की चेतावनी दे दी है. यानी अगर किसी ने हद पार करने की कोशिश की, तो सलमान खान का गुस्सा झेलने के लिये तैयार रहे. 

किन सेलेब्स के आने की उड़ी थी अफवाह 
बिग बॉस शुरू होने से पहले हर बार कई ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आते हैं, जो बिग बॉस हाउस में नहीं जा रहे होते हैं. इस सीजन भी यही हुआ. खबर थी कि बिग बॉस में अंकिता लोखंडे, सुरभि ज्योति, शाइनी आहूजा, विवियन डीसेन, राज कुंद्रा, नुसरत जहान और प्राची देसाई शामिल होने जा रहे हैं. पर ऐसा नहीं हुआ. फाइनल लिस्ट सामने आने के बाद कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सिर्फ अफवाह निकली. 

Advertisement

शो में क्या होगा नया
जैसा कि हम ही बता चुके हैं. सीजन घर की थीम सर्कस रखी गई है. यूनिक स्टाइल में घर को डिजाइन किया गया है. सबसे बड़ी ये है कि इस बार बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए दिखाई देंगे. अब तक सामने आये प्रोमोज देख कर, तो यही कहा जा सकता है.

 

कौन ले रहा कितनी फीस
बिग बॉस हाउस में जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से कौन कितनी फीस ले रहा है. इस बात खुलासा अब तक नहीं हो सका है. ना ही ये पता चल पाया है कि सलमान एक एपिसोड के लिये कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं. इस बारे में जैसे ही कोई अपडेट सामने आएगी, आप तक जरूर पहुंचा देंगे.  

कब कहां देख सकते हैं शो?
एक अक्टूबर से बिग बॉस 16 शुरू होने जा रहा है. शो कलर्स चैनल पर 9.30 बजे ऑन एयर होगा. जिनके पास टीवी पर शो देखने की सुविधा नहीं है वो वूट ऐप पर शो देख सकते हैं. अगर फोन में वूट ऐप भी नहीं है, तो आप Jio Tv और Airtel Xstream पर भी शो आराम से देख सकते हैं. 

चलो फिर मिलते हैं 9.30 बजे कलर्स चैनल पर, बिग बॉस... बिग बॉस... पता था ये पढ़ने के बाद शो देखने की फील आ गई होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement