Advertisement

बिग बॉस 15 में नजर आएंगी सलमान की हीरोइन भूमिका चावला, मेकर्स ने दिया ऑफर!

भूमिका ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. वहां उनका करियर चल निकला. भूमिका साउथ की सफल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. भूमिका ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, धोनी बायोपिक जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. भूमिका को पिछली बार जी5 की वेब सीरीज भ्रम में देखा गया था.

भूमिका चावला भूमिका चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शो के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बिग बॉस 15 के लिए सलमान खान की को-एक्ट्रेस भूमिका चावला के नाम की चर्चा है.

बिग बॉस 15 में होगी भूमिका की एंट्री!
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स सीजन 15 में भूमिका चावला को लेने के बेहद इच्छुक हैं. इसके लिए भूमिका को अप्रोच भी किया जा चुका है. अभी बातचीत चल रही है. भूमिका के अलावा बॉलीवुड के कई चेहरों को भी अप्रोच किया जा रहा है. भूमिका ने सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम में काम किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. लेकिन भूमिका का करियर बॉलीवुड में चल नहीं पाया.

Advertisement

सुरभि ज्योति से करिश्मा तन्ना तक, इन TV एक्ट्रेसेज संग जुड़ा पर्ल का नाम
 

विक्की कौशल को लेकर पोजेसिव हुईं कटरीना कैफ, इंटीमेट सीन्स करने से किया मना!
 

इसके बाद भूमिका ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. वहां उनका करियर चल निकला. भूमिका साउथ की सफल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. भूमिका ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, धोनी बायोपिक जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. भूमिका को पिछली बार जी5 की वेब सीरीज भ्रम में देखा गया था.

वहीं बिग बॉस का 14वां सीजन टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीता है. उनकी सिंगर राहुल वैद्य संग कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब सीजन 15 से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. सलमान खान ये रियलिटी शो काफी पसंद किया जाता है. जैसे ही एक सीजन खत्म होता है फैंस को अगले बिग बॉस सीजन का इंतजार रहता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement