Advertisement

BB: RRR की स्टारकास्ट संग Salman Khan का डांस, राजामौली ने किया दबंग खान को डायरेक्ट

सलमान खान, आलिया को तेलुगू में एक डायलॉग बोलने को कहते हैं. प्रोमो वीडियो काफी एंटरटेनिंग है. इसे देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि एपिसोड कितना धमाकेदार होगा. डायरेक्टर राजामौली, सलमान खान को कहते हैं कि मैं इस मोमेंट में आपको यही पर डायरेक्ट करना चाहता हूं.

बिग बॉस के सेट पर RRR की टीम बिग बॉस के सेट पर RRR की टीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • सलमान के शो में RRR के सितारे
  • सलमान लगाएंगे वीकेंड का वार में किसकी क्लास?
  • आलिया ने तेलुगू में बोला डायलॉग

मचअवेटेड फिल्म RRR के सितारे जोर शोर से मूवी को प्रमोट करने में बिजी हैं. फिल्म की स्टारकास्ट अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के सेट पर नजर आएगी. डायरेक्टर एसएस राजामौली, रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट शो के होस्ट सलमान खान संग नजर आएंगे. सेट पर ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.

बिग बॉस के सेट पर RRR की टीम

Advertisement

RRR की स्टारकास्ट के साथ सलमान खान ने मूवी के गाने नाचो नाचो पर डांस किया. प्रोमो वीडियो में सलमान खान रामचरण और जूनियर एनटीआर संग डांस स्टेप्स मैच करते दिखे. इस दौरान सलमान खान खासे नर्वस भी लगे. दोनों एक्टर्स से सलमान खान नाचो नाचो का हुकस्टेप सीखते हैं. बाद में वे आलिया से कहते हैं- एक दिन जब बड़ा होऊंगा ना तो आलिया मैं तुमसे वादा करता हूं मैं इनके जैसा डांस करूंगा. तभी जूनियर एनटीआर कहते हैं- एक दिन नहीं सर आज ही. 

83 फिल्म पर Virat-Anushka का रिव्यू, रणवीर सिंह की एक्टिंग से इंप्रेस कोहली
 

सलमान खान आलिया को तेलुगू में एक डायलॉग बोलने को कहते हैं. प्रोमो वीडियो काफी एंटरटेनिंग है. इसे देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि एपिसोड कितना धमाकेदार होगा. डायरेक्टर राजामौली सलमान खान को कहते हैं कि मैं इस मोमेंट में आपको यही पर डायरेक्ट करना चाहता हूं. सलमान खान डायरेक्टर का ये ऑफर सुन खुश हो जाते हैं और तुरंत मान जाते हैं.

Advertisement

कौन है Urfi Javed की इस ड्रेस का डिजाइनर? जानकर जरूर उड़ेंगे होश
 

आने वाले वीकेंड का वार में सितारों की महफिल तो सजेगी ही, साथ ही घरवालों की भी जमकर क्लास लगेगी. प्रोमो वीडियो में सलमान खान शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा की क्लास लगाते दिखे. इस वीक कोई एक घरवाला भी बेघर होगा. देखना होगा फिनाले के इतना करीब आकर कौन एविक्ट होता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement