Advertisement

Salman Khan ने अंकित गुप्ता की लगाई क्लास, कहा- पैसे नहीं मिले क्या? राखी सावंत बोलीं- मैं सिखाउंगी सबक

बिग बॉस के घर में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हर हफ्ते गेम ठीक से खेलने का पाठ पढ़ाना पढ़ता है. बीमारी से ठीक होकर आए सलमान खान इस वीकेंड का वार एपिसोड में फिर ये जिम्मा उठा लिया है. इस बार नंबर है अंकित का, जिन्हें लाख समझाने के बावजूद उनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है.

अंकित गुप्ता, सलमान खान अंकित गुप्ता, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बिग बॉस में सलमान खान की वापसी हो चुकी है. और वापसी के साथ ही सलमान ने सबकी फटकार लगाना शुरू कर दी है. सलमान ने घर के सभी सदस्यों को कटघरे में ला दिया है. वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सुम्बुल के साथ सलमान ने अंकित गुप्ता को भी घेर लिया है. लगता है, एक हफ्ते गायब रहने के बाद सलमान पूरे फॉर्म में वापस लौटे हैं. अब सलमान एक्शन में आए हैं तो राखी सावंत कहां पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने भी प्रोमो वीडियो पर कमेंट कर अपनी डिमांड पेश कर दी है.

Advertisement

अंकित की तो इस बार खैर नहीं!
सलमान खान ने अंकित और सुम्बुल को 'मुझे गार्जियन की जरूरत है' बोर्ड के पास बैठाया. पहले तो सलमान ने सुम्बुल को रिएलिटी चेक दिया. इसके बाद बारी आई अंकित की, जिन्हें काफी दिनों से गायब रहने की बात याद दिलाई जा रही थी. सलमान, शेखर सुमन हो या करण जौहर हर किसी ने अंकित को पहले ही चेतावनी दी थी कि आप घर में कहीं दिखते नहीं हैं. अंकित पर अक्सर ही प्रियंका की छत्रछाया में रहने या कहीं भी गायब रहने का आरोप लगता आया है. 

हालांकि कुछ दिन अंकित पर इस बात का असर भी दिखा. वो सबमें घुलते-मिलते दिखाई दिए. लेकिन फिर वहीं आकर अटक गए. ना तो उन्हें कभी प्लान बनाते, ना कभी किसी बात पर अपनी राय देते देखा गया है. ना ही अंकित कभी किसी टास्क में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते दिखे. तो ऐसे में सलमान का डांटना तो बनता ही है. प्रोमो वीडियो में सलमान अंकित की खामोशी पर सवाल उठाए. 

Advertisement

 

सलमान ने कहा- मिस्टर अंकित आप इस शो पर क्यों आए हो? मुझे तो आपके बोलने में ही कॉन्फिडेंस नजर नहीं आ रहा है. क्या आपको किडनैप किया गया है. क्या आपको आकर बोला गया कि पैसे मत लेना. ये कैसा एटीट्यूड है. हमें ऐसी फीलिंग क्यों आ रही हैं कि आपको यहां पर नहीं रहना है. ये यहां पर किसी काम का नहीं है. आप क्या बुलाए जाओगे...लूजर, क्विटर. अंकित को लगी इस फटकार का क्या अंजाम होगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले राखी सावंत ने एंट्री ले ली है. 

राखी सिखाएंगी सबक

बिग बॉस के इस प्रोमो वीडियो पर राखी सावंत ने भी अपनी राय दी है. राखी मानती हैं कि वो बिग बॉस के घर में जाकर सबकी क्लास लगा सकती हैं. वो ही हैं जो सबको सुधार सकती हैं. राखी ने कमेंट कर कहा- मुझे डालो सब की बैंग बैंग फाड़ दूंगी, धोती को फाड़के इनका कच्छा बना दूंगी. राखी की इन बातों पर बिग बॉस ने उन्हें भी ट्रोल कर दिया. यूजर्स ने उन्हें रिप्लाई कर कहा- फिर भी 15वें सीजन की टीआरपी नहीं बढ़ा पाई. एक और यूजर ने लिखा- बहन प्लीज अब मत आना. 

वहीं कई फैंस अंकित के सपोर्ट में बिग बॉस शो को बायस्ड बता रहे हैं. वो मेकर्स पर भेदभाव का इल्जाम लगा रहे हैं. बता दें शो का एक लाइव भी एयर होता है, जो वूट एप पर दिखाया जाता है. कई यूजर्स ने उस फीड को देखकर कहा- लाइव फीड में अंकित इतना कुछ करता है, ये सब एपिसोड में क्यों नहीं दिखाते. और अब उसे टार्गेट कर रहे हो. पक्षपाती है ये शो. वहीं एक यूजर ने उन्हें स्ट्ऱॉन्ग रहने की सलाह दी और कहा कि आप अपना अलग गेम खेलिए हम आपके साथ हैं. 

Advertisement

खैर, जो भी हो, अंकित अब चाहे जैसे गेम खेलें. सलमान के क्लास लगाने के बाद ये तो पक्का है कि घर में कुछ तो बदलाव आने ही वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement