Advertisement

सलमान ने कर ही ली शादी की बात, बिग बॉस-11 के प्रोमो में खुलकर बोले

बिग बॉस -11 का प्रोमो आउट हो चुका है. इसमें सलमान खान अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो को देखकर लगता है कि इस बार शो का थीम पड़ोसी-पड़ोसी रखा गया है.

Salman Khan Salman Khan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

टीवी का सबसे बड़ा और पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 जल्द ही छोटे पर्दे पर शुरू होने वाला है.लंबे इंतजार के बाद हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो की सबसे खास बात ये है कि इसमें शो के होस्ट सलमान अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

इस बार ये शो पड़ोसी-पड़ोसी थीम पर बेस्ड है.सलमान भी प्रोमो में पौधों को पानी देते और घर के काम करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनकी पड़ोसी से नोक-झोक भी चल रही है.प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी महिला सलमान की शादी को लेकर काफी परेशान हैं.वह उनसे कहती हैं कि अगर अब तक उन्होंने शादी कर ली होती,तो घर के काम उन्हें खुद नहीं करने पड़ते.इस पर सलमान भी अपने मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं कि अगर वह सिंगल होतीं, तो सलमान उनसे ही शादी कर लेते.

Advertisement

इस प्रोमो को देखकर साफ लग रहा है कि बिग बॉस सीजन-11 में ह्यूमर और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

क्या पता अगले प्रोमों में सलमान की शादी के बारे में और भी कुछ जानने को मिल जाए. 45 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान कहते हैं कि ‘पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारह’, यानी इस पड़ोसी थीम के साथ इस बार खूब खींचतान देखने को मिलने वाली है.

वैसे इस बार बिग बॉस को दिलचस्प बनाने के लिए खूब तैयारी की गई है. ऐसे में ये नया फॉर्मेट देखने वाला होगा.

इससे पहले भी बताया गया है कि बिग बॉस 11 में एक नहीं दो घर होंगे और इस बार पड़ोसियों का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया जाएगा. शो की थीम भी पड़ोसी रखी गई है. यही नहीं, इस बार भी बिस बॉस ने ऐसे आम लोगों को घर पर आने के लिए इंवाइट किया है जो सोशल मीडिया पर खासे चर्च‍ित हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement