Advertisement

यूलिया ने कपिल के शो पर किया इजहार, 'मेरा दिल किसी और के पास है'

'द कपिल शर्मा शो' के दौरान दिल देने के नाम पर यूलिया ने कहा कि उनका दिल किसी और के पास है...तो कहीं ये इशारा सलमान खान की तरफ तो नहीं?

यूलिया वैंतूर यूलिया वैंतूर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

खबर थी कि सलमान खान का रोमानियन ब्यूटी यूलिया के साथ ब्रेकअप हो गया है लेकिन हाल ही में जब यूलिया कपिल शर्मा के शो में नजर आईं तो उन्होंने कुछ और ही खुलासा किया. शो में यूलिया ने अपने दिल का हाल बताया.

पापा ने कहा, 'सलमान नहीं कर रहे हैं शादी'

शो के दौरान एक फैन ने जब यूलिया का हाथ अपने बेटे के लिए मांगा तो यूलिया ने जवाब दिया कि उनका दिल किसी और की अमानत है. कपिल के शो में यूलिया खूब हंसी.

Advertisement

सलमान की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू, जानें कब होगी रिलीज

कमजोर हिंदी होने के बावजूद यूलिया कपिल के सभी जोक्स को काफी एन्जॉय कर रही थीं. वैसे पूरे शो में उनकी लव लाइफ या पर्सनल लाइफ को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई लेकिन दिल में जगह देने के सवाल पर यूलिया का ये जवाब कहीं सलमान के साथ उनके रिश्ते को लेकर कोई इशारा तो नहीं?

सलमान खान ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, अगले साल होगी शादी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement