Advertisement

Bigg Boss से बाहर होंगे साजिद खान? होस्ट सलमान ने लगाई फटकार, बोले- शो में क्या कर रहे हो?

बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान ने साजिद की क्लास लगाई है. साजिद को दबंग खान ने रियलिटी चैक दिया. सलमान, साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सबके सामने लेकर आए. सलमान ने उनसे पूछा- साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है? लोगों ने साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है.

साजिद खान साजिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में साजिद खान जबसे आए हैं बैकफुट पर ही खेल रहे हैं. क्योंकि साजिद खान में पोटेंशियल है इसके बाद भी उनका वीक गेम कईयों को निराश कर रहा है. होस्ट सलमान खान भी साजिद के गेम से खासे खुश नहीं हैं. तभी तो वीकेंड का वार में सलमान ने साजिद की क्लास लगाई है.

साजिद खान को पड़ी डांट
शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान ने साजिद खान को फटकार लगाई है. साजिद को दबंग खान ने रियलिटी चैक दिया. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सबके सामने लेकर आए. सलमान ने उनसे पूछा- साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है? जवाब में साजिद ने कहा- वक्त आने पर करके दिखाऊंगा. सलमान खान उनकी इस बात से सहमत नहीं दिखे. 

Advertisement

सलमान ने साजिद को कहा हिपोक्रेट

सलमान ने साजिद को करेक्ट करते हुए कहा कि वक्त यहां पर नहीं मिलता. आपको घर से निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हो. बात समझ में आ रही है या नहीं. आप हिपोक्रेट दिख रहे हो. स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये है डबल स्टैंडर्ड. साजिद खान को डांट पड़ने की असली वजह आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगी. ये प्रोमो सामने आने के बाद साजिद खान के हेटर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं.

फिर ट्रोल हुए साजिद

लोगों ने साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है. यूजर ने लिखा- साजिद को निकालो घर से. कई लोग साजिद पर इसलिए भी भड़क रहे हैं क्योंकि गौतम के राशन दांव पर लगाकर कैप्टन बनने पर साजिद खान ने उन्हें जमकर गालियां सुनाई थीं. जैसा कि सभी को मालूम है जबसे साजिद खान बिग बॉस में आए हैं उन्हें शो से निकालने की मांग जारी है.

Advertisement

क्योंकि साजिद खान पर कई महिलाओं ने मीटू आंदोलन के तहत गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की वजह से साजिद खान की छवि को भारी नुकसान भी हुआ. करीब 4 साल पब्लिक और कैमरा को अवॉइड करने के बाद साजिद ने इस साल बिग बॉस में आने की ठानी. ये बात अलग है उनके इस फैसले को लोगों का सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement