Advertisement

सलमान ने शूट किया बिग बॉस 2020 का प्रोमो, डिजाइनर जैकेट में फोटो वायरल

इस सीजन को बिग बॉस 14 नहीं बल्कि बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है. सलमान खान को शो का 11वां सीजन होस्ट करते देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने बिग बॉस के नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. शो का पहला प्रोमो तो उन्होंने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस से शूट किया था. दूसरा प्रोमो एक्टर ने महबूब स्टूडियो में शूट किया है. सोशल मीडिया पर सलमान खान के प्रोमो शूट की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर डिजाइनर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सलमान की फोटो वायरल
सलमान खान के डिजाइनर आश्ले रेबेल्लो ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक्टर की फोटो शेयर की. तस्वीर में सलमान खान मिलिट्री कलर की जैकेट में हैं. फोटो में सलमान खान का चेहरा नहीं दिख रहा है. ये फोटो बैक से ली गई है. सलमान खान सेट पर बैठे हुए हैं. पिछले दिनों सलमान खान की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें वे महबूब स्टूडियो से बाहर निकलते हुए दिखे थे. सलमान खान का शो बिग बॉस 14 इस बार हटके अंदाज में पेश किया जाएगा. शो की सिग्नेचर लाइन है- अब सीन पलटेगा.

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना कपूर- मत जाओ हमारी फिल्म देखने, हो रहीं ट्रोल

शो का लोगो सामने आ चुका है. इस सीजन को बिग बॉस 14 नहीं बल्कि बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है. सलमान खान को शो का 11वां सीजन होस्ट करते देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस टेलीकास्ट हो जाएगा. 27 सिंतबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा. खबरें हैं कि सीजन 14 होस्ट करने के लिए सलमान खान ने एक एपिसोड के 16 करोड़ चार्ज किए हैं.

Advertisement

फिर बोले संजय राउत, सुशांत का परिवार मानहानि का केस करे मुझे फर्क नहीं पड़ता

बिग बॉस 2020 में कोरोना को लेकर पूरी सेफ्टी बरती जाएगी. सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा. बिग बॉस का सेट डायरेक्टर ओमंग कुमार बना रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स को मेडिकल टेस्ट के बाद ही घर के अंदर भेजा जाएगा. इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे जिनमें से 13 सेलेब्रिटी और 3 कॉमनर्स होंगे. हर कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा. एलिमिनेशन प्रोसेस हाईजीन के बेसिस पर हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement