Advertisement

अक्टूबर में होगा बिग बॉस 14 का प्रीमियर, इन 4 वजहों से पोस्टपोन हुआ शो

सूत्र के मुताबिक, पिछले साल की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस में पुराने कंटेस्टेंट्स शॉर्ट पीरियड के लिए घर पर रहने आएंगे. इसके लिए शहनाज गिल, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज को अप्रोच किया गया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

सलमान खान का शो बिग बॉस 2020 पहले सितंबर में लॉन्च होने वाला था. लेकिन कई कारणों की वजह से ये शो अब अक्टूबर में खिसक गया है. संभावना है कि बिग बॉस का 14वां सीजन 4 अक्टूबर को प्रीमियर हो. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले शो के पोस्टपोन की वजह मुंबई की बारिश से सेट को हुए नुकसान को बताया गया था. लेकिन अब दूसरी वजहों का खुलासा हुआ है. 

Advertisement

इन वजहों से पोस्टपोन हुआ बिग बॉस 14
सूत्र के मुताबिक, रियलिटी शो के पोस्टपोन होने की असली वजह स्पॉन्सर्स हैं. पिछले कुछ सालों से बिग बॉस के साथ जो चाइनीज ब्रांड जुड़े हुए थे वे इस साल साथ नहीं हैं. इसलिए अब टीम नए स्पॉन्सर्स की तलाश में जुटी है. वहीं सभी कंटेस्टेंट्स की तलाश भी अभी खत्म नहीं हुई है. कई कंटेस्टेंट्स ने आखिरी समय में शो से किनारा कर लिया है. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को एक हफ्ते के लिए अलग अलग जगहों पर क्वारनटीन होना पड़ेगा. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा तभी जाकर वे शो में एंट्री लेंगे.

दूसरी तरफ, बिग बॉस 14 का आईपीएल संग क्लैश हो रहा है. मेकर्स नहीं चाहते हैं कि बिग बॉस को  जल्दी शुरू करें और उसका आईपीएल से क्लैश हो. इसलिए भी बिग बॉस की प्रीमियर डेट को आगे खिसकाया गया है. मुंबई की फिल्म सिटी में ओमंग कुमार और उनकी टीम सेट तैयार कर रही है. इस बार घर का लुक futuristic दिखेगा और लॉकडाउन पर बेस्ड होगा. ये भी बताया जा रहा है कि मुंबई की बारिश ने काम को प्रभावित भी किया है.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, पिछले साल की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस में पुराने कंटेस्टेंट्स शॉर्ट पीरियड के लिए घर पर रहने आएंगे. इसके लिए शहनाज गिल, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज को अप्रोच किया गया है. बिग बॉस 14 वूट एप पर इस साल 24 घंटे स्ट्रीम होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement