Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: शमिता के एग्रेसिव होने पर भड़के Salman, Rakhi Sawant को धक्का देने पर लगाई डांट

सलमान खान ने शमिता शेट्टी को राखी सावंत को धक्का देने के लिए डांट लगाई. सलमान खान ने कहा- जिस तरह से आपने राखी सावंत को धक्का दिया वो गलत था. आपने उमर रियाज को एग्रेसिव होने के लिए फटकार लगाई है. आपने भी वही चीज की है जिसके आप हमेशा खिलाफ रहे हो. 

सलमान खान-शमिता शेट्टी सलमान खान-शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • सलमान ने लगाई शमिता की क्लास
  • करण कुंद्रा भी सलमान के निशाने पर
  • मजेदार होगा वीेकेंड का वार

बिग बॉस सीजन 15 जैसे जैसे फिनाले की ओर जा रहा गेम रोमांचक हो रहा है. इस हफ्ते शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिला. उन्हीं में से एक था शमिता शेट्टी का राखी सावंत को धक्का देना. अब इस वॉयलेंस पर बिग बॉस ने तो कोई एक्शन नहीं लिया था. लेकिन अपकमिंग वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान जरूर लेने वाले हैं.

Advertisement

सलमान ने लगाई शमिता की क्लास
एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जहां पर सलमान खान फेयर और अनफेयर खेलने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछेंगे. सलमान ने पूछा- कौन सबसे अनफेयर खिलाड़ी है? शमिता शेट्टी ने राखी सावंत का नाम लिया. आरोप लगाया कि राखी सावंत ने टास्क में हर बार देवीलोना को सपोर्ट किया. फिर सलमान खान ने शमिता शेट्टी को राखी सावंत को धक्का देने के लिए डांट लगाई. सलमान खान ने कहा- जिस तरह से आपने राखी सावंत को धक्का दिया वो गलत था. आपने उमर रियाज को एग्रेसिव होने के लिए फटकार लगाई है. आपने भी वही चीज की है जिसके आप हमेशा खिलाफ रहे हो. 

Bigg Boss 15, 24 Dec 2021 Written Updates: Christmas पार्टी ने बदला घर का नाजारा, फिर एक हुए तेजस्वी-करण
 

Advertisement

शमिता ने जब राखी को दिया था धक्का
इस हफ्ते टास्क के दौरान अनफेयर होने पर शमिता और राखी में बहसबाजी होती है. तभी शमिता और राखी एक दूसरे के एकदम करीब आ जाते हैं. शमिता राखी को दूर जाने को कहती हैं लेकिन राखी नहीं मानतीं. इसके बाद शमिता ने राखी सावंत को जोर का धक्का दिया. राखी ने बाद में आरोप लगाया कि शमिता ने उनकी ब्रेस्ट पर पुश किया. मगर शमिता ने सफाई में बताया कि उन्होंने शोल्डर पर पुश किया था.

राखी ने रोते हुए बताया कि उनकी ब्रेस्ट सर्जरी हुई है. उनका एक बार कश्मीर में भी इसका एक्सीडेंट हो चुका है. ये डैमेज हो जाता है. कॉलेजन की बॉल फट जाती है और पूरे शरीर में जहर फैल जाता है.

हरी चूड़ियां-नाक में नाथ, मराठी दुल्हन के रूप में Ankita Lokhande की खूबसूरत PHOTOS

वीकेंड का वार इस बार काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. सलमान खान शमिता ही नहीं करण कुंद्रा की भी क्लास लेंगे. वहीं फिल्म RRR की स्टारकास्ट बिग बॉस के सेट पर मूवी का प्रमोशन करने आएगी. ऑडियंस को शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement