Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Tejasswi Prakash की 'बीमारियों' का किया इलाज, एक्ट्रेस पर बरसे Salman Khan

पिछले दो हफ्तों से सलमान खान के निशाने पर करण कुंद्रा थे. मगर इस बार होस्ट को तेजस्वी प्रकाश का रवैया सही नहीं लगा है. सलमान खान के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं. अपमकिंग शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को shut up तक कह दिया.

तेजस्वी प्रकाश-सलमान खान तेजस्वी प्रकाश-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • सलमान ने लगाई तेजस्वी की क्लास
  • क्या सिम्पेथी कार्ड खेल रहीं तेजस्वी?
  • क्या तेजस्वी को नहीं करण की कद्र?

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते तेजस्वी प्रकाश काफी हाईलाइट रहीं. प्रतीक सहजपाल के साथ एग्रेसिव होना हो, शमिता शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाना हो या अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा पर शक करना... तेजस्वी प्रकाश के इस हफ्ते रहे बर्ताव पर वीकेंड का वार में सलमान खान अपनी जजमेंट सुनाएंगे. अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान तेजस्वी की तगड़ी क्लास लगाने वाले हैं.

Advertisement

सलमान ने तेजस्वी को कहा shut up

पिछले दो हफ्तों से सलमान खान के निशाने पर करण कुंद्रा थे. मगर इस बार होस्ट को तेजस्वी प्रकाश का रवैया सही नहीं लगा है. सलमान खान के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं. अपमकिंग शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को shut up तक कह दिया.

ठग संग विवादित रिश्ता, सलमान से नजदीकी, लंबी है Jacqueline Fernandez की अफेयर लिस्ट
 

क्या सिम्पेथी कार्ड खेल रहीं तेजस्वी?

तेजस्वी की शिकायतों की छड़ी पर होगा सलमान खान का वार. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं- तेजस्वी आपका एक ही दुखड़ा क्यों होता है. पूरी दुनिया आपके खिलाफ है और आप अकेली हैं. आप इस चैनल के बारे में कोसती रहती हो, आपका हर कोसना दिखाई दे रहा है. जिस थाली में खाते हैं उसी में कोई छेद करता है. आपको तो अब करण की भी कद्र नहीं. मेरी तरफ साजिश रची जा रही है, आप क्यों सिम्पेथी कार्ड खेल रही हो?

Advertisement

Amitabh Bachchan से Ajay Devgn तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया भोजपुरी फिल्मों में काम
 

जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें सिम्पेथी नहीं चाहिए. सलमान एक्ट्रेस की बातों से बिल्कुल भी सहमत नजर नहीं आए. तेजस्वी पर अपना आपा खोते हुए सलमान खान ने उन्हें कहा- shut up तेजस्वी. शो का ये प्रोमो देखने के बाद साफ है कि शनिवार के एपिसोड में सलमान खान का तगड़ा वार होने वाला है. सलमान खान के इन सवालों पर तेजस्वी वीकेंड का वार में खुद को कैसे सही साबित करती हैं, ये देखना मजेदार होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement