Advertisement

सलमान ने चिढ़ाते हुए कहा- बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड में है दिशा, टेंशन में आए राहुल

सलमान ने राहुल से कहा कि उन्हें दिशा का जवाब कैसे मिलेगा वो तो इस वक्त थाईलैंड में हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ. सलमान खान का ये मजाक सुन जहां सभी घरवालों की हंसी छूट गई, वहीं राहुल वैद्य सलमान की बातें सुन टेंशन में आ गए.

दिशा परमार-राहुल वैद्य दिशा परमार-राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

सलमान खान ने बीते वीकेंड का वार में सिंगर राहुल वैद्य को उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के नाम पर चिढ़ाया. सलमान खान ने राहुल के दिशा को दिए गए प्रपोजल पर भी रिएक्ट किया. लेकिन जहां सलमान खान मस्ती मजाक कर रहे थे, वहीं राहुल वैद्य दबंग खान की बातें सुन टेशन में दिखे.

सलमान की बात सुन टेंशन में आए राहुल

Advertisement

दरअसल, सलमान खान ने पहले तो राहुल वैद्य से दिशा परमार के जवाब को लेकर सवाल किया. तो राहुल ने बताया कि दिशा की तरफ से अभी तक उनके प्रपोजल का कोई जवाब नहीं आया है. तभी सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें दिशा का जवाब कैसे मिलेगा वो तो इस वक्त थाईलैंड में हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ. सलमान खान का ये मजाक सुन जहां सभी घरवालों की हंसी छूट गई, वहीं राहुल वैद्य सलमान की बातें सुन टेंशन में आ गए. वे काफी डरे हुए नजर आए और सलमान से ऐसी बातें ना करने को कहा.

राहुल वैद्य ने सलमान खान से विनती करते हुए कहा कि वे कुछ भी कह लें लेकिन ऐसा ना कहें. क्या दिशा सच में थाईलैंड में हैं? राहुल को नर्वस होता देख फिर सलमान खान ने मजाक में कहा- क्या लोग थाईलैंड अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ जाते हैं? इसके बाद सलमान खान दिशा के जवाब को लेकर क्रिएटिव से बात करने का नाटक करते हैं और राहुल से स्टोर रूम में जाने को बोलते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल और बाकी घरवालों को लगता है कि शायद स्टोर रूम में दिशा हैं या उनकी तरफ से प्रपोजल का कोई जवाब आया है. लेकिन राहुल के साथ निराशा लगती है. स्टोर रूम मे तो टास्क के लिए रसगुल्ले रखे होते हैं. बाद में राहुल सलमान से पूछते हैं कि दिशा की तरफ से कोई मैसेज आया है क्या? जवाब में सलमान नहीं कहते हैं. बता दें, राहुल वैद्य ने पिछले एक एपिसोड में दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement