Advertisement

'बिग बॉस' सीजन 10 के लिए सलमान लेंगे ये बड़ी रकम

सलमान खान और बिग बॉस का नाता सा जुड़ गया है. सलमान खान 'बिग बॉस' सीजन 10 के लिए राजी हो गए हैं.

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

पिछले कई सालों से जब भी मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस खत्म होता है तो ऐसी खबरें आनी शुरू हो जाती हैं कि सलमान अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. बाद में फिर डील हो जाती है और सलमान इस शो के होस्ट बनकर सामने आ जाते हैं.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 को होस्ट करने को राजी हो गए हैं. गौरतलब है कि सलमान खान इस शो को पिछले 6 सालों से लगातार होस्ट कर रहे हैं. खास बात यह है कि शो के प्रोड्यूसर्स इस बार सीजन 10 के लिए सलमान की फीस 30 पर्सेंट तक बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

'बिग बॉस सीजन 9' में सलमान की एक एपिसोड की फीस लगभग 6 से 8 करोड़ रुपए थी. और इस बार भी शो के प्रोड्यूसर्स सलमान को खोना नहीं चाहते क्यूंकि सलमान खुद ही इस शो के सबसे बड़े स्टार एट्रेक्शन हैं. इसलिए वो बिना कोई मोल-भाव किए सलमान की फीस बढ़ाने को राजी हो गए हैं. पिछले कई सालों से हमेशा 'बिग बॉस' के आने वाले सीजन को लेकर इंडस्ट्री में अटकलें लगाई जाती हैं कि सलमान फिर से शो होस्ट करेंगे या नहीं. लेकिन सभी जानते हैं कि सलमान के नाम पर यह शो बेहिसाब टीआरपी बटोरता है. आज की तारीख में सलमान 'हाईएस्ट पेड टीवी शो होस्ट' हैं.

कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें भी आई थीं कि शायद सलमान अब 'बिग बॉस' को होस्ट नहीं करेंगे क्यूंकि वो अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक स्वीडिश शो 'द फार्म' का इंडियन वर्जन लेकर आ रहे हैं. लेकिन आखिरकार 'बिग बॉस सीजन 10' को लेकर सारी अटकलें साफ हो गई हैं.

Advertisement

सुनने में आया है कि इस बार के नए सीजन में कई आम आदमी भी सेलेब्रिटीज के साथ शो में भाग लेते हुए नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने इसके लिए एक कैंपेन भी चलाया है जिसके तहत इंटरेस्टेड प्रतियोगियों को अपनी एक 3-मिनट कि वीडियो क्लिप चैनल को भेजनी होगी कि वो क्यों इस शो पर आना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement