Advertisement

टीवी पर गामा पहलवान को लेकर आएंगे सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान अब छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. अब तक सलमान को टीवी पर सिर्फ होस्ट करते हुए देखा है लेकिन अब वो प्रोड्यूसर के तौर पर टीवी पर नजर आएंगे.

फिल्म 'सुल्तान' फिल्म 'सुल्तान'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

सलमान खान जल्द ही गामा पहलवान की कहानी लेकर छोटे पर्दे पर आ रहे हैं. यह शो एक सीरीज के तौर पर प्रसारित किया जाएगा. मुख्य किरदार यानी गामा पहलवान की भूमिका में सोहेल खान दिखाई देंगे. इस सीरीज का एक पायलट एपिसोड बनाकर एक बड़े चैनल को सौप दिया गया है.

गामा पहलवान को दुनिया में बेहतरीन पहलवान के रूप में जाना जाता है. गामा एक पहलवान परिवार से ही जुड़े हुए थे और मात्र 10 साल में उन्होंनें पहलवानी करियर की शुरुआत कर दी थी. गामा ने मात्र 17 साल की उम्र में पाकिस्तानी पहलवान रहीम बख्श सुल्तानी बाबा नाम के साथ ड्रा खेलकर चौंका दिया था. बाद में गामा ने दोबारा मुकाबला होने पर सुल्तानी बाबा को पटखनी भी दी. गामा ने अपने समय के सभी महान पहलवानों चाहें वो स्टाइन्सलास जेब्सजाइको हों या अमेरिका के बेंजामिन रोलर, मौरिस डियाज बेल्जियम के जॅान लेम स्विट्जरलैंड के सभी को हराया था. 

Advertisement

'नागिन' पर आया सलमान का दिल, बॉलीवुड में करेंगे लॉन्च

वैसे आपको बता दें कि सलमान गामा पहलवान पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. मगर इसी के इर्द-गिर्द जॅान अब्राहम भी एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. इस वजह से इस प्रोजेक्ट को थोड़े समय के लिए रोक लिया गया. 

कपिल शर्मा की जगह लेंगे सलमान खान, दिखाएंगे अपना दम

गामा पहलवान देश का सर्वश्रेष्ठ कुश्ती लड़ने वाला खिलाड़ी माने गए. बंटवारे के बाद गामा पाकिस्तान चले गए और लाहौर में 23 मई 1960 को उन्होंने अंतिम सांस ली.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement