Advertisement

समांथा प्रभु ने एलिमनी में लिये 250 करोड़? एक्ट्रेस ने कहा- इनकम टैक्स वालों का इंतजार कर रही

इस एपिसोड में समांथा प्रभु ने नेपोटिज्म के बार में भी बात की. उनसे करण ने पूछा कि साउथ इंडस्ट्री में कोई ना कोई किसी का बाप, चाचा या मामा है. ऐसे में उसे जेंटलमैन्स क्लब कहा जाता है. क्या इससे एक्ट्रेस को परेशानी होती है.

समांथा प्रभु समांथा प्रभु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु ने गुरूवार शाम कॉफी विद करण में अपना डेब्यू किया. शो में वह अक्षय कुमार के साथ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें की. होस्ट करण जौहर ने समांथा से उनके तलाक के बारे में पूछा. इसके अलावा नेपोटिज्म, ट्रोलिंग और अफवाहों पर भी उनसे चर्चा की.

समांथा ने ली करोड़ों की एलिमनी?

Advertisement

करण जौहर ने समांथा प्रभु से कहा, 'अपने बारे में आपने सबसे वाहियात बात क्या पढ़ी है?' इसपर समांथा ने जवाब दिया, 'कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं. मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है. उन्होंने (ट्रोल्स) पहले यह अफवाह शुरू की कि मैंने इतने पैसे लिए हैं. फिर उन्होंने कहानी बनाई कि मैंने प्री-नप साइन किया है, तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं. यह खूबसूरत था.'

तलाक के बाद खुश हैं एक्ट्रेस

इसके अलावा करण ने समांथा से पूछा कि उनकी जिंदगी तलाक के बाद कैसी रही हैं. समांथा ने बताया कि यह समय उनके लिए मुश्किल रहा है. लेकिन अब वह पहले से ज्यादा ताकतवर हो गई हैं. करण ने पूछा कि क्या समांथा और उनके एक्स पति के बीच हार्ड फीलिंग्स हैं? समांथा ने जवाब दिया कि अगर इसका मतलब है कि हम एक कमरे में साथ हैं तो आपको नुकीली चीजें छुपानी पड़ेंगी, तो इसका जवाब हां है. उन्होंने बताया कि अभी उनके बीच आपसी सहमति नहीं है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी यह भी हो जाएगा.

Advertisement

इस एपिसोड में समांथा प्रभु ने नेपोटिज्म के बार में भी बात की. उनसे करण ने पूछा कि साउथ इंडस्ट्री में कोई ना कोई किसी का बाप, चाचा या मामा है. ऐसे में उसे जेंटलमैन्स क्लब कहा जाता है. क्या इससे एक्ट्रेस को परेशानी होती है. समांथा ने अपने जवाब में कहा कि भले ही इंसान की जिंदगी में शुरुआत किसी भी तरह से ही हो, लेकिन बाद में उनसे जुड़े पापा-चाचा को साइड से ही अपने बच्चे के करियर को देखना होता है. चीजें दर्शकों के हाथ में होती है, जिसके लिए कोई रिश्तेदार कुछ नहीं कर सकता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement