Advertisement

Sana Khan Story: सपने में दिखी दहकती कब्र, उस रात से सना खान ने पहना हिजाब, किया खुद से वादा

बिग बॉस 6 की फाइनलिस्ट रह चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने अक्टूबर 2020 में अनाउंस किया था कि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. इसके बाद सना पूरी तरह धार्मिक हो गयीं और उन्होंने उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली. जिस तरह सना ने अपना लाइफस्टाइल बदल डाला उसपर बहुत चर्चा हुई थी. अब उन्होंने बताया है कि इसके पीछे क्या वजह थी.

सना खान सना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

सना खान (Sana Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि फिल्मों और टीवी पर कामयाबी मिलने के बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री इसलिए छोड़ी क्योंकि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'जय हो' (Jai Ho) जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं सना, टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 6 में फाइनलिस्ट भी थीं. 

Advertisement

2020 में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी थी और उसके बाद पूरी तरह से अपना लाइफस्टाइल बदल लिया. हाल ही में वो अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ हज पर पहुंची नजर आई थीं.

अब एक वीडियो शेयर करते हुए सना ने बताया है कि कामयाबी मिलने के बाद भी उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर को पीछे क्यों छोड़ दिया.

डिप्रेशन में जा रही थीं सना

वीडियो में सना ब्लैक कुर्ते में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथों पर मेहंदी लगाई है. वो कहती हैं, "मेरी पिछली जिंदगी में (एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहते हुए), मेरे पास सबकुछ था, नाम शोहरत, पैसा. मैं कुछ भी और सबकुछ कर सकती थी जो मैं चाहती लेकिन एक चीज की कमी थी- मेरे दिल में शांति की. मुझे ऐसा लगता था कि मेरे पास सबकुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? ये बहुत मुश्किल था और दिन डिप्रेशन भरे होने लगे, उन दिनों अल्लाह के मैसेज के साइन नजर आते थे."

Advertisement

सपने में दिखती थी जलती हुई कब्र 

सना ने उस साल के बारे में भी बात की जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने बताया, "मुझे अभी भी याद है 2019 में, रमजान के दौरान, मुझे सपने में एक कब्र दिखाई देती थी. मुझे एक जलती, दहकती कब्र दिखती थी और मैं कब्र में खुद को देखती थी. मुझे खाली कब्र नहीं दिखती थी, उसमें मुझे मैं नजर आती थी. मुझे लगा कि ये इशारा है जो खुदा मुझे दे रहा है कि अगर मैं नहीं बदली, मेरा ऐसा ही अंत होगा. इससे मुझे थोड़ी बेचैनी होने लगी. मुझे अभी भी वो बदलाव याद हैं जो हो रहे थे. मैं ढेर सारी मोटिवेशनल इस्लामिक स्पीच सुन रही थी और एक रात मुझे याद है मैंने कुछ बहुत खूबसूरत पढ़ा."

उन्होंने आगे बताया, "मैसेज ये था कि आप नहीं चाहेंगे कि कि आपका आखिरी दिन, हिजाब पहनने का आपका पहला दिन हो. इसने मुझे बहुत गहराई तक छुआ." बताते-बताते सना रोने लगीं.

अपनी पूरी जिंदगी हिजाब पहनने का वादा करते हुए सना ने कहा कि इसके अगले दिन वो उठीं और उनका जन्मदिन था. उन्होंने बताया, "मैंने पहले भी कई स्कार्फ खरीदे थे. मैंने कैप साइड रखी, स्कार्फ पहना और खुद से कहा कि अब मैं इसे कभी नहीं उतारूंगी."

Advertisement

हज जाने के अनुभव के बारे में सना ने कहा कि उन्हें एक बदले हुए इंसान के तौर पर धार्मिक ट्रिप पर जा कर बहुत खुशी महसूस कर रही हैं. 'दन दना दन गोल' के गाने 'बिल्लो रानी' जैसे कई डांस नम्बर्स से सना पॉपुलर हुई थीं. उन्होंने 'जय हो' 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement