
अभिनेत्री सना मकबुल आज 13 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. जहां उन्होंने सभी के साथ बर्थडे केक भी कट किया. उनके इस सेलिब्रेशन में अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि जन्मदिन के मौके पर सना ठीक 12 बजे केक काटे.
सना ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
इस खास मौके पर सना के फैंस उनको ढेर सारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, साथ ही हमें शो के कंटेस्टेंट विशाल सिंह और वरुण सूद का पोस्ट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सना को कप केक देकर सरप्राइज दिया.इसकी तस्वीर सना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू बॉय" सना ने तस्वीर के साथ दोनों को टैग भी किया है.
उनको बर्थडे विश करते हुए निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी, और श्वेता तिवारी ने पिक्चर शेयर की है. अर्जुन ने सना के साथ खूब सारी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे, मुझे पता है कि आपका यह बहुत अच्छा दिन है". निक्की ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी दीवानगी, मस्ती, शानदार डीवा को जन्मदिन की बधाई !!!!आई लव यू और मैं आपकी दोस्ती के लिए बहुत आभारी हूं और साथ ही हमने जो भी मजेदार समय साझा किया है❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹🎂🎂🎂🎂"
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
खतरों के खिलाड़ी का लॉन्च हुआ प्रोमो
कुछ समय पहले शो के कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी के लिए केपटाउन रवाना हुए थे. इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल, वरुण सूद, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन के अलावा श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल है. आए दिन कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
अब इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. रोहित शेट्टी ने प्रोमो को लॉन्च करते हुए कैप्शन में लिखा, "खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 डर वर्सेस डेयर. जल्द ही कलर्स टीवी पर आने वाला है."