Advertisement

KKK11: सना-विशाल की Photos पर निक्की तंबोली का खास कमेंट, डेटिंग की खबरों को कर रहा कंफर्म?

सना नई फोटोज में विशाल संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सना ने फोटो के साथ खास कैप्शन में खुद को विशाल की फैन गर्ल बताया है, जिसपर निक्की तंबोली का खास रिएक्शन आया है.

सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • विशाल संग सना की फोटोज वायरल
  • KKK11 में दोनों दिख रहे हैं साथ
  • सना- विशाल की डेटिंग की खबरें जोरों पर

खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह की डेटिंग की खबरें शो के शुरआत से ही जोरों पर हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान सना और विशाल को अक्सर ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. अब हाल ही में सना ने एक खास कैप्शन के साथ विशाल संग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. सना की फोटोज पर निक्की तंबोली ने खास कमेंट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

Advertisement

विशाल की 'फैन' हैं सना मकबूल!
सना नई फोटोज में विशाल संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सना ने फोटो के साथ खास कैप्शन में खुद को विशाल की फैन गर्ल बताया है, जबकि विशाल को 'सुपर लेजेंड या अल्ट्रा लेजेंड' कहा है. सना की विशाल संग स्टनिंग तस्वीरें सामने आते ही शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स विशाल और सना को प्यार-प्यार कहकर छेड़ रहे हैं. लेकिन इनमें निक्की तंबोली का कमेंट सबसे ज्यादा खास है. 

फरहान अख्तर से कब शादी करेंगी शिबानी दांडेकर? एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान्स को लेकर कही ये बात

Live Session में न्यूली मैरिड दिशा से सवाल- सिंदूर क्यों नहीं लगाया? राहुल वैद्य ने दिया ये जवाब 

सना की फोटोज पर निक्की का इंटरेस्टिंग कमेंट

विशाल संग सना की फोटो पर निक्की ने कमेंट करते हुए लिखा, "हैप्पी मैरिड लाइफ." वहीं, वरुण सूद ने लिखा, "प्यारे लोग." मजेदार बात यह है कि फोटो पर विशाल ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा है, "ब्लश ब्लश"

Advertisement
सना मकबूल इंस्टाग्राम

सना की फोटोज पर निक्की और बाकी कंटेंस्टेंट्स जिस तरह मजे ले रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि शायद विशाल और सना सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अपनी डेटिंग की खबरों पर हमेशा एक दूसरे अच्छा दोस्त ही बताया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement