
पिछले कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी छोटे पर्दे से गायब हैं. सीरियल 'मिले जब हम तुम' की गुंजन के किरदार से यह मशहूर हुई थीं. आखिरी बार इन्हें विक्रम भट्ट की फिल्म 'घोस्ट' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस टीवी पर वापसी की तैयारियों में जुटी हैं. डबल धमाके के साथ यह कमबैक के लिए तैयार हैं. खबरों की मानें तो सनाया ने दो बड़े रियलिटी शोज साइन किए हैं. यह हैं, 'बिग बॉस 15' और 'खतरों के खिलाड़ी 11'. इस बात में कोई शक नहीं कि सनाया का रियलिटी शोज से पुराना कनेक्शन रहा है.
सनाया इससे पहले 'कहो न यार है', 'नच बलिए 8' और 'किचन चैंपियन 5' का हिस्सा रह चुकी हैं. फैन्स अब सनाया को 'बिग बॉस 15' के घर के अंदर देखने को लेकर एक्साइटेड हैं. स्पॉटबॉय के सूत्र के मुताबिक, सनाया ने दोनों ही रियलिटी शोज के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. एक्ट्रेस को दोनों ही शोज के लिए मोटी रकम मिल रही है. इनकी पॉपुलैरिटी और फैनबेस देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं कई टीवी बहू
बता दें कि रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अभी तक कई टीवी बहू नजर आ चुकी हैं. इसमें रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ और देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम शामिल है. सनाया ईरानी इस लेगेसी को आगे बढ़ाएंगी, यह तो वक्त ही बताएगा. 'खतरों के खिलाड़ी 11' में सनाया ईरानी को देखना दिलचस्प होने वाला है.
बिग बॉस हारकर भी खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने राहुल वैद्य!
टीवी से साल 2019 से गायब हैं सनाया
कोईमोई संग बातचीत में सनाया ने साल 2019 में खुद के टीवी की दुनिया से दूरी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मैं उम्मीद करती हूं कि लोग मुझे जल्द ही टीवी पर देखें. फैन्स से यह सुनना अच्छा नहीं लगता कि हम आपको मिस कर रहे हैं. आप स्क्रीन पर वापसी क्यों नहीं कर रही हैं? सच कहूं तो आपको वह चॉइसेज करनी पड़ती हैं जो आप करना चाहते हैं. मेरी जिंदगी है और मुझे इसमें किसी चीज का रिग्रेट नहीं है. मेरी चॉइस है अच्छा काम करने की. तो अगली बार आप जब मुझे स्क्रीन पर देखेंगे तो उम्मीद करती हूं अच्छे शो के साथ देखेंगे.