Advertisement

अलगाव की खबरों के बीच संजीदा ने पति आमिर अली को विश किया बर्थडे

आमिर अली ने 1 सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाया. ऐसे में संजीदा शेख ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी ही, साथ ही ये भी कहा कि वे हमेशा आमिर की खुशी की दुआ करती रहेंगी. इसके जवाब में आमिर ने संजीदा को शुक्रिया कहा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

टीवी की पॉपुलर जोड़ी रहे संजीदा शेख और आमिर अली के बारे में पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि ये दोनों अलग हो गए हैं. दोनों ने अपने अलगाव की खबरों की पुष्टि अभी तक नहीं की है. ना ही दोनों ने इस बारे में कोई और बात की है. हालांकि आमिर अली के जन्मदिन पर संजीदा शेख का पोस्ट शेयर करना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

हमेशा करूंगी तुम्हारी खुशी की दुआ: संजीदा

आमिर अली ने 1 सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाया. ऐसे में संजीदा शेख ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी ही, साथ ही ये भी कहा कि वे हमेशा आमिर की खुशी की दुआ करती रहेंगी. इसके जवाब में आमिर ने संजीदा को शुक्रिया कहा. वहीं फैन्स इसे देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. 

हालांकि अभी भी ये बात साफ नहीं हुई है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है या नहीं. संजीदा और आमिर ने 8 साल पहले शादी की थी. इन दोनों की शादी में दिक्कतों की खबरें इस साल जनवरी में आना शुरू हुई थी.

संजीदा की आमिर के लिए बर्थडे विश

बेटी की पहली फोटो शेयर कर किया खुलासा

आमिर और संजीदा के अलगाव की खबरों के बाद ये खबर भी आई थी कि दोनों एक बेटी के मां-बाप हैं. काफी समय से चुप्पी साधे रखने के बाद 31 अगस्त को आमिर ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर इस खबर की पुष्टि कर दी. आमिर ने बेटी को गोद में उठाए हुए 2 तस्वीरें शेयर की. इनमें पिता और बेटी की बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Advertisement

आमिर ने कैप्शन में लिखा- नहीं पता था कि परियां कैसी दिखती हैं, जब तक कि मैंने अपनी बेटी को 1 साल पहले नहीं देखा था. स्वर्ग से मेरी बेटी इस धरती पर आई. पहली नजर के प्यार पर भरोसा नहीं था जब तक कि मैंने अपनी बेटी को पहली बार नहीं देखा था. इस 1 साल में बहुत कुछ हो गया. मेरी छोटी सी जान ने मुझे स्ट्रॉन्ग रखा. मेरा प्यार, मेरी जान ने 1 साल पूरा कर लिया है. आयरा अली.

आमिर की ये पोस्ट तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक्टर के पिता बनने की खबर को कंफर्म करने के बाद से ही फैंस समेत टीवी सेलेब्स उन्हें बधाईयों की झड़ी लगा दी थी. बता दें कि लंबे समय से खबर आ रही थीं कि आमिर अली और संजीदा शेख सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बने हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में को प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement