Advertisement

सुगंधा मिश्रा को पति संकेत भोसले ने किया बर्थडे विश, बताया जिंदगी का 'डायरेक्टर'

संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा इन फोटोज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फोटो में भोसले पुश-अप कर रहे हैं और सुगंधा उनके ऊपर बैठकर हंस रही हैं. बता दें कि संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की शादी 26 अप्रैल को जालंधर में हुई थी. कोरोना की वजह से उनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. शादी के बाद यह उनका ससुराल में पहला जन्मदिन सेलिब्रेशन है. ऐसे में सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोसले अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. संकेत ने सुगंधा के साथ एक्सरसाइज करते हुए कुछ फोटोज डाली हैं और उनके लिए बहुत प्यारा बर्थडे मैसेज लिखा है. 

सुगंधा के लिए संकेत की विश

Advertisement

संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा इन फोटोज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फोटो में भोसले पुश-अप कर रहे हैं और सुगंधा उनके ऊपर बैठकर हंस रही हैं. संकेत ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी के डायरेक्टर, मेरी पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां. सुगंधा ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जवाब देते हुए में लिखा- बहुत शुक्रिया डॉक्टर साब.

29 Years of Jo Jeeta Wohi Sikandar: आयशा जुल्का ने क्यों पहनी थी लाल टोपी, बताई वजह

शादी के बाद हुई थी प्रॉब्लम

बता दें कि संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की शादी 26 अप्रैल को जालंधर में हुई थी. कोरोना की वजह से उनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे. शादी के बाद सुगंधा ने फोटो शेयर कर लिखा था- 'और इसी के साथ डॉक्टर संकेत भोसले तुम्हारी जिंदगी, मेरे रूल्स'. 

Advertisement

शादी के 10 दिन बाद सुगंधा म‍िश्रा पर कोरोना नियमों को तोड़ने का इल्जाम लगा था और उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई थी. सुगंधा ने पंजाब के फगवाड़ा में संकेत संग एक रिजॉर्ट में शादी की थी. उनपर आरोप लगा कि उनकी शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी. सुगंधा के अलावा संबंधित रिजॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. लेकिन इस मामले में क‍िसी की भी गिरफ्तार नहीं हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement