Advertisement

दिलवाले हुए स्‍वरा-संस्‍कार

कर्ल्‍स पर प्रसारित होने वाले टीव्‍ाी शो स्‍वरागिनी में खत्‍म हो गया है स्‍वरा-संस्‍कार और कविता के बीच का लव ट्रायएंगल. संस्‍कार ने स्‍वरा से अपने प्‍यार का इज्‍ाहार कर दिया है.

टीव्‍ाी शो स्‍वरागिनी टीव्‍ाी शो स्‍वरागिनी
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

स्‍वरागिनी में चले रहे ट्विस्‍ट ने टर्न्‍स के बाद फाइनली कुछ अच्‍छा हो रहा है. कविता को स्‍वरा और संस्‍कार के रिश्‍ते का सच पता चला तो उसने अपने प्‍यार का त्‍याग करते हुए उन दोनों को मिला दिया. स्‍वरा और संस्‍कार ने एक-दूसरे से अपने प्‍यार का इजहार कर दिया.

स्‍वरा और संस्‍कार के फैसले से दोनों परिवारों में खुशियां वापस लौट आई हैं. इसी खुशी के मौके पर संस्‍कार ने दिया स्‍वरा को एक यादगार सरप्राइज.

Advertisement

सास, बहू और बेटियां की टीम ने स्‍वरागिनी के सेट पर पहुंच कर की स्‍वरा और संस्‍कार से बात. संस्‍कार के सरप्राइज के बारे में स्‍वरा का कहना था कि मैं बहुत खुश हूं क्‍योंकि संस्‍कार मुझे डेट पर लेकर आया और मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मेरी नई जिंदगी की शुरुआत इतनी खूबसूरत होगी. स्‍वरा और संस्‍कार ने इस मौके पर दिलवाले के गाने गेरूआ पर परफॉर्म भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement