Advertisement

सारा खान ने कराई ल‍िप सर्जरी, सोशल मीड‍िया पर हुईं ट्रोल

Sara Khan lip job टीवी के पॉपुलर शो सपना बाबुल का बिदाई से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा खान इन द‍िनों चर्चा में हैं. सारा के चर्चा में आने की वजह उनका नया प्रोजेक्ट नहीं बल्‍क‍ि ल‍िप सर्जरी है.

सारा खान PHOTO/ इंस्टाग्राम सारा खान PHOTO/ इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Sara Khan lip job टीवी के पॉपुलर शो 'सपना बाबुल का-बिदाई' से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा खान इन द‍िनों चर्चा में हैं. सारा के चर्चा में आने की वजह उनका नया प्रोजेक्ट नहीं बल्‍क‍ि ल‍िप सर्जरी है. सोशल मीड‍िया पर बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहने वाली सारा खान की लिप सर्जरी गलत हो जाने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

सारा खान सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसके साथ उन्होंने अपने नए एलबम के बारे में भी बताया. लेकिन उनके गाने से ज्यादा उनका चेहरे चर्चा में आ गया. तस्वीरों में सारा खान की ल‍िप सर्जरी साफ नजर आ रही है. वैसे इन द‍िनों ल‍िप सर्जरी फैशन का पार्ट बन गई है. लेकिन गलत सर्जरी के बाद सारा को ट्रोल किया जा रहा है.

सारा खान ने ट्रोर्ल्स को अपने अंदाजा में जवाब भी द‍िया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मेरी ल‍िप सर्जरी ब‍िल्कुल सही हुई है. मैं अपने चेहरे को देखकर बहुत खुश हूं. वैसे लोगों को बता दूं मै ल‍िप फिलर का इस्तेमाल करती हूं. ये कोई सर्जरी नहीं है. सारा खान अपनी ब‍िकनी फोटोज काफी वायरल होती रहती हैं. वैसे सारा खान छोटे पर्दे से लंबे समय से दूर हैं. बीते द‍िनों सारा खान की इमोशनल पोस्ट वायरल हुई थी. इस पोस्ट में वो अपनी बहन के दूर चले जाने को लेकर परेशान नजर आईं थीं. फिलहाल फैंस को सारा के नए गाने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement