
एक्ट्रेस सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट, कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' के नए 'कैदी' बने हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इन्होंने शो में एंट्री ली है. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड्स में साफ नजर आया कि सारा खान, अली की एंट्री से खुश नहीं हैं. वह लगातार उन्हें इग्नोर करती नजर आ रही हैं. इस चीज को एक्स-कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने नोटिस किया. इसके बारे में जब उन्होंने सारा खान से साफ तौर पर पूछा कि आखिर दोनों अलग क्यों हुए? ऐसी क्या मुश्किल हालात पैदा हुए कि दोनों ने यह कदम उठाया. हालांकि, करणवीर बोहरा शो से एलिमिनेट हो चुके हैं.
सारा ने खोली अली की पोल
जब सारा खान, करणवीर बोहरा को इसका जवाब दे रही थीं तो वहां शिवम शर्मा भी मौजूद थे. सारा का कहना रहा कि अली ने उनपर कई बार चीट किया. एक बार नहीं, कई बार. माफ किया और भूल गई. सारा कहती हैं कि यह पहला बंदा था, जिससे मुझे जीवन में प्यार हुआ था. हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. एक समय ऐसा आया, जब हम दोनों के बीच काफी लड़ाइयां होने लगीं. मुझे कई बार इसने चीट किया. मैं माफ कर देती थी. फिर भूल जाती थी. एक समय ऐसा आया, जब मैंने सोचा कि मुझे लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए. मैं 17 साल की थी, जब मुझे इससे प्यार हुआ था. और इंसान के लिए किसी को भूलना बहुत मुश्किल होता है, वह भी तब जब आप इस उम्र में किसी से प्यार करते हैं तो.
Lock Upp: Shivam Sharma ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मां की सहेली के साथ बनाये शारीरिक संबंध
सारा खान ने 'बिग बॉस' में अली संग होने वाली शादी को लेकर भी बताया. सारा ने कहा कि मैं बिग बॉस में गई. वह बिना मुझे बताए वहां आया. मुझे वहां आकर बताने लगा कि मैं गेम अच्छा नहीं खेल रही हूं. मेरा अश्मीत संग बॉन्ड काफी खराब नजर आ रहा है. उसने मेरे से कहा कि मैं बाहर बेवकूफ लग रही हूं. उसने कहा कि अगर हम शो में शादी कर लेंगे तो सबकुछ ठीक हो जाएगा. मैंने सोचा कि अगर ऐसा है तो चलो करते हैं. मैं बहुत बेवकूफ थी कि उसकी बातों में आई. हम घर से बाहर आए और उसने फिर से मुझे चीट करना शुरू कर दिया. केवल एक के साथ नहीं, कई लड़कियों के साथ रहा. मैंने सोचा, कहीं तो रुकेगा.
सारा ने कहा कि हमारी शादी मान्य नहीं थी, इसलिए हम अलग हो गए. इसके बाद मेरे रिलेशनशिप्स रहे. इसने मुझे चीट किया सायशा की फ्रेंड के साथ होकर. अगर मैं इसकी जगह होती तो मैं कभी इस तरह यहां नहीं आती, जैसे यह आया है. करणवीर ने कहा कि जिस तरह सारा तुम्हें कमबैक चाहिए, शायद अली को भी चाहिए हो. इसपर सारा ने कहा कि अगर उसे कमबैक करना ही है तो मेरे कंधे पर आकर क्यों. उस बात को 12 साल हो गए हैं और हर जगह यही कॉन्ट्रोवर्सी चलती नजर आती है. इन चीजों को देखकर मेरा दिल टूट जाता है. आज यह मेरे सामने है. अगर यह यहां पुरानी चीजें निकालने आया है तो मेरे पास भी बहुत कुछ है कहने के लिए. कई चीजें मेरे फोन में आज भी हैं जो मैं दिखा सकती हूं. मैं उसकी कोई बेइज्जती नहीं करना चाहती, लेकिन मैं उससे दोस्ती भी नहीं रखना चाहती. पहले मैंने सोचा कि मैं इसे बताऊंगी, लेकिन यह अब मेरी लाइफ में बिलुक्ल भी जरूरी नहीं रहा है.