Advertisement

'पब्लिसिटी का भूखा इंसान', Ex हसबैंड की हरकतों से तंग आईं सारा खान, बोलीं- मैं उन्हें भाव नहीं देना चाहती

अली मर्चेंट पर बात करते हुए सारा कहती हैं, 'लॉक अप के दौरान मुझे कहा गया था कि अगर हम अली को शो पर लाएं, तो? मैंने कहा कि ठीक है. अली आएंगे, तो मुझे दिक्कत नहीं है. पर मैं शो में उस तरह से हिस्सा नहीं ले पाऊंगी. फिर जब वो आया, तो मैंने खेलना बंद कर दिया.

अली मर्चेंट, सारा खान अली मर्चेंट, सारा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बिदाई फेम सारा अली खान एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुकी हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में सारा ने अपने एक्स हसबैंड पर आरोप लगाये हैं. सारा का कहना है कि वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. पर उनके एक्स हसबैंड अली मर्चेंट अब तक बीती चीजों को भूल नहीं पाए हैं और उनके पीछे पड़े हुए हैं. चलिये जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अली मर्चेंट को लेकर और क्या कहा.  

Advertisement

एक्स हसबैंड पर सारा का खुलासा
सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में सारा खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की. इंटरव्यू के दौरान सारा के बॉयफ्रेंड शांतनु राजे भी मौजूद थे. सिद्धार्थ ने शांतनु और सारा दोनों से पूछा कि क्या अभी उन्हें अली की मौजूदगी से कोई फर्क पड़ता है? इस पर शांतनु कहते हैं कि जब अली ने कंगना के शो लॉकअप में एंट्री ली, तो उन्हें किसी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं थी. क्योंकि उन्हें पता था कि सारा, अली को बिल्कुल भी भाव नहीं देने वाली हैं. 

अली मर्चेंट पर आगे बात करते हुए सारा कहती हैं, 'लॉक अप के दौरान मुझे कहा गया था कि अगर हम अली को शो पर लाएं, तो? मैंने कहा कि ठीक है. अली आएंगे, तो मुझे दिक्कत नहीं है. पर मैं शो में उस तरह से हिस्सा नहीं ले पाऊंगी. फिर जब वो आया, तो मैंने खेलना बंद कर दिया. मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हूं. मैं उन्हें बिल्कुल भी महत्व नहीं देना चाहती.'

Advertisement

टीआरपी के लिए पीछे हैं अली
इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि क्या अली उनके साथ दोस्त बनकर रहना चाहते हैं. इस पर सारा कहती हैं कि 'मैं उन्हें बहुत बार मना कर चुकी हूं. हमारा रिलेशन इतना अच्छा भी नहीं था कि हम दोस्त बनकर रहें.' सारा कहती हैं कि 'अब वक्त हो चुका है. उन्हें मूव ऑन कर जाना चाहिये. जब देखो वो हैलो करने आ जाते हैं. मुझे ये नहीं चाहिये.' 

अली पर बात करते हुए सारा कहती हैं, 'मुझ जैसी लड़की उसकी दोस्त कभी नहीं बन सकती. मैं बहुत छोटी थी, मुझे में इतना दिमाग नहीं था. जो हो गया सो हो गया. सारा कहती हैं कि आज भी वो ऐसा कंट्रोवर्सी का पॉइंट ढूंढता है. वो पब्लिसिटी का भूखा इंसान है. जहां देखा कि मैं हूं और आस-पास मीडिया है. फौरन उठ कर खड़ा हो जाता है.'

सारा ने तो अली के बारे में इतना कुछ कह दिया अब देखना होगा कि एक्टर अपनी एक्स वाइफ की इन बातों का क्या जवाब देते हैं. सारा और अली ने 2010 में बिग बॉस हाउस में शादी की थी. शो से बाहर आते ही दो महीने में इनका रिश्ता खत्म हो गया था. 

फिलहाल सारा शांतनु राजे को डेट कर रही हैं. कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश है और रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement