Advertisement

सिर्फ नितीश भारद्वाज ही नहीं, टीवी के इस फेमस 'कृष्णा' का भी हो चुका तलाक, अब ऋषिकेश में सिखाते हैं योग

पर्सनल लाइफ हमेशा से प्रोफेशनल लाइफ से काफी अलग होती है. मगर किसी किरदार के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने वाले दर्शक इस बात को नहीं समझ पाते. सिर्फ नितीश भारद्वाज ही नहीं बल्कि टीवी में कृष्ण का रोल प्ले करने वाले एक और बड़े एक्टर का डाइवोर्स हो चुका है.

सर्वदमन डी बनर्जी सर्वदमन डी बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • रमानंद सागर के सीरियल में बने थे कृष्णा
  • आजकल ऋषिकेश में सिखाते हैं योग

टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल प्ले करने वाले नितीश भारद्वाज ने हाल ही में अपने डाइवोर्स की खबर सुनाई तो सभी शॉक रह गए. सभी उन्हें भगवान कृष्ण के रोल में देखते आए हैं. मगर कोई ये नहीं समझता कि वो सिर्फ एक रोल था. पर्सनल लाइफ हमेशा से प्रोफेशनल लाइफ से काफी अलग होती है. मगर किसी किरदार के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने वाले दर्शक इस बात को नहीं समझ पाते. सिर्फ नितीश भारद्वाज ही नहीं बल्कि टीवी में कृष्ण का रोल प्ले करने वाले एक और बड़े एक्टर का डाइवोर्स हो चुका है . 

Advertisement

सर्वदमन का भी हो चुका है डाइवोर्स

हम बात कर रहे हैं रमानंद सागर के सीरियल कृष्णा में भगवान कृष्ण का रोल प्ले करने वाले सर्वदमन डी बनर्जी की. सर्वदमन भगवान कृष्ण के रोल में उतने ही पॉपुलर रहे हैं जितने नितीश भरद्वाज. नितीश का डाइवोर्स उनकी वाइफ के साथ तो अब हुआ है मगर सर्वदमन का डिवोर्स उनकी वाइफ के साथ काफी पहले हो चुका है. सर्वदमन ने एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया था. 

 

एक्टर ने कहा था कि बहुत छोटे से ही एक्टर को कुछ स्पीरिचुअल आभास हो गया था. इसके बाद जब भी उनके घरवाले शादी की बात करते थे वे टालमटोल करना शुरू कर देते थे. मगर घरवाले जबरदस्ती उनकी शादी कराना चाहते थे. एक्टर ने उसी समय ये बोल दिया था कि वे जीवन में एक उम्र के बाद मेडिटेशन को समय देना चाहते हैं. जब भी वे लाइफ की एक ऐसी स्टेज पर पहुंच जाएंगे जहां वे खुद को इनलाइटेंड करना चाहेंगे तो वे शादी तोड़ देंगे. और ऐसा ही हुआ भी. फिल्मों से दूरी बना लेने के बाद सर्वदमन ने वाइफ सुनीता को तलाक दे दिया और मेडिटेशन की तलाश में ऋषिकेश सेटल हो गए. 

Advertisement

Nitish Bharadwaj Separated From Wife: 'तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक', 12 साल बाद टूटी शादी पर बोले 'महाभारत के कृष्ण'

पिछली बार धोनी की बायोपिक में आई थीं नजर

सर्वदमन ने सुनीता बेनर्जी से शादी की थी. सुनीता पेशे से डॉक्टर हैं. इस शादी से कपल को आलिका बनर्जी नाम की एक लड़की है. सर्वदमन और सुनीता भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं मगर वे आज भी अच्छे दोस्त हैं. फिल्मों की बात करें को सर्वदमन बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद और आदि शंकराचार्य जैसी फिल्मों में काम किया था. पिछली बार वे एम एस धोनी बायोपिक में धोनी के कोच के रोल में नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement