Advertisement

ससुराल सिमर का 2 में तान्या करेंगी सुसाइड, काटेंगी हाथ, देखें बिहाइंड द सीन वीडियो

वीडियो में तान्या अपनी कलाई काट बाथटब में लेटी हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, शो में तान्या के सुसाइड का प्लॉट आने वाला है. तान्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि कैसे तान्या की हाथ की कलाई काटने का सीन शूट हुआ है.

तान्या शर्मा तान्या शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • तान्या शर्मा ने शेयर किया वीडियो
  • शो में निभा रहीं अहम रोल
  • सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं तान्या

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम स्टारर शो ''ससुराल सिमर का" का दूसरा सीजन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो गया. शो की शुरुआती शूटिंग आगरा में हुई. पहले दिन से ही शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में तान्या शर्मा लीड रोल में हैं. अब तान्या ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. ये बिहाइंड द सीन वीडियो है. 

Advertisement

क्या है वीडियो में?
वीडियो में तान्या अपनी कलाई काट बाथटब में लेटी हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, शो में तान्या के सुसाइड का प्लॉट आने वाला है. तान्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि कैसे तान्या की हाथ की कलाई काटने का सीन शूट हुआ है. 


50 साल की उम्र में एक्टर का शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन, बताया अपनी फिटनेस का राज

जिन फिल्मों को रणबीर कपूर ने किया रिजेक्ट, उन्हें करके स्टार बने रणवीर सिंह, क्या आप जानते हैं?
 

तान्या के इस वीडियो को देख फैंस काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तान्या ने फैंस को टेंशन नहीं लेने के लिए कहा और लिखा- Hey hey!!. आप लोग कितने प्यारे हो कि मेरे बारे में इतनी चिंता है. लेकिन, ये सिर्फ मेरे शो के अपकमिंग एपिसोड की फोटो जो है कलर्स पर आता है. मैं बिल्कुल ठीक हूं. ये बस आप लोगों को ये बताने के लिए है कि ये सीन कैसे शूट हुआ. मैं किसी भी तरह सुसाइड को प्रमोट नहीं करती हूं. ये सिर्फ जागरुकता और टीवी के लिए है.
 

Advertisement

ससुराल सिमर का की बात करें तो इसमें Radhika Muthukumar भी अहम रोल में हैं. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी कुछ एपिसोड्स में नजर आईं.

 
  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement