Advertisement

TV पर नहीं चला ससुराल सिमर का 2 का जादू, 2 साल बाद बंद होने जा रहा शो, क्या है वजह?

अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा ससुराल सिमर का 2 का लीड स्टार्स हैं. ये शो जब शुरू हुआ, तो दर्शकों के मन में एक उम्मीद जागी. ऐसा लगा कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी सालों तक हमारा मनोरंजन करेगा. हालांकि, ऐसा हो ना सका.

राधिका मुथुकुमार राधिका मुथुकुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

'ससुराल सिमर का 2' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दो साल तक आपको एंटरटेन करने वाला शो अब ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो की शुरुआत 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. इसके अब तक 619 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. पर अफसोस पहले सीजन की तरह टीवी पर 'ससुराल सिमर का 2' का जादू नहीं चल पाया. यही वजह है कि मेकर्स ने इसे ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

बंद हो रहा है ससुराल सिमर का 2
अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा 'ससुराल सिमर का 2' के लीड स्टार्स हैं. ये शो जब शुरू हुआ, तो दर्शकों के मन में एक उम्मीद जागी. ऐसा लगा कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी सालों तक उनका मनोरंजन करेगा. शो की शुरुआत भी दीपिका कक्कड़ यानी सिमर से हुई थी. टीवी की बड़ी सिमर ने लोगों को छोटी सिमर से मिलवाया. शुरुआत में शो की कहानी लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन जैसे-जैसे सीरियल आगे बढ़ा, इसकी टीआरपी गिरती गई. वो पल भी आया जब फाइनली शो बंद करने का ऐलान किया गया. 

क्यों बंद हो रहा टीवी का पॉपुलर शो?

एक तरफ जहां कई नए टीवी शोज तीन-तीन महीने बंद हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 'ससुराल सिमर का 2' ने दो साल तक हमें एंटरटेन किया. ये शो आगे भी एंटरटेन कर सकता था, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो सका. 

Advertisement

'ससुराल सिमर का 2' बंद होने की पहली और बड़ी वजह बड़ी सिमर यानी दीपिका कक्कड़ हैं. दीपिका कक्कड़ ने जब 'ससुराल सिमर का 2' की अनाउंसमेंट की, तो लोग काफी एक्साइटेड थे. राधिका मुथुकुमार ने नई सिमर के रोल को अच्छी तरह निभाया, लेकिन लोग उन्हें दीपिका कक्कड़ की जगह नहीं देख पाए. दीपिका की अपनी फैन फॉलोइंग है. वो शो में जो कुछ भी करती थीं, दर्शक उसे पसंद करते थे. दीपिका कक्कड़ का लीड रोल के तौर पर ना होना शो बंद होने की बड़ी वजह है. 

सास-बहू ड्रामा में  सुपरनैचुरल एलिमेंट

ससुराल सिमर का 2 बंद होने का दूसरा कारण सुपरनैचुरल एलिमेंट है. कुछ समय पहले ही शो में सास-बहू ड्रामा की जगह सुपरनैचुरल एलिमेंट देखने को मिला. लीड एक्टर अविनाश, आरव से नाग बन गए. अच्छे खासे शो में इंसान को नाग बनते देखना जनता को कुछ ज्यादा रास नहीं आया और इसकी टीआरपी धड़ाम से नीचे आ गिरी. 

नए स्टार्स भी नहीं चला पाए शो
'ससुराल सिमर का 2' के बोरिंग ट्रैक को दिलचस्प बनाने के लिए शो में आशीष कपूर, आकाश जग्गा और शुभांगी ताम्बले जैसे कई नए कलाकारों की एंट्री हुई. पर शो के नए किरदार भी दर्शकों को बिल्कुल एंटरटेन नहीं कर पाए. 

पिछले साल बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ ने अपने को-स्टार्स को लेकर बड़ा खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, जब वो 'ससुराल सिमर का' कर रही थीं, तब उनके कुछ को-स्टार्स को उनसे काफी परेशानी होती थी. वो को-स्टार्स दीपिका की पॉपुलैरिटी से चिढ़ते थे, उन्हें लगता था कि एक्ट्रेस ने शो की सारी लाइमलाइट लूटी ली है. ये बात दीपिका को परेशान करती थी, लेकिन वो अपना काम करने से पीछे नहीं हटीं.

Advertisement

दीपिका की इन बातों को दोहराने का मतलब सिर्फ यही है कि क्या यही वजह थी कि जो एक्ट्रेस ने अचानक 'ससुराल सिमर 2' को गुडबाय कह दिया था. या फिर सच में वो कुछ दिनों के लिए शो में आई थीं. यकीनन अगर दीपिका शो में होतीं, तो ये शो थोड़े वक्त और चल सकता था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement