Advertisement

दीपिका कक्कड़ ने याद किए ससुराल सिमर का के दिन, बताया कैसे शोएब संग बिताती थीं समय

दीपिका ने कहा- ससुराल सिमर का की शूटिंग के दौरान जो हमने समय बिताया उसे हम दोनों कभी नहीं भूल सकते. हम उस शो के सेट पर मिले. हमारी जिंदगी की जर्नी उस शो के दौरान शुरू हुई. मुझे आज भी याद है वो समय जब हम एक रिच्युअल की तरह ब्रेकफास्ट में चाय और बन मस्का लेते थे.

दीपिका और शोएब दीपिका और शोएब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद हैं. पर्दे पर भी दोनों को साथ खूब प्यार मिला. शो ससुराल सिमर का में दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती थी. दीपिका और शोएब फैंस को कपल गोल्स देते हैं.

दीपिका ने ताजा की पुरानी यादें


अब दीपिका ने शोएब संग सुसुराल सिमर का के सेट की कुछ यादें शेयर की हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक दीपिका ने कहा-  'ससुराल सिमर का की शूटिंग के दौरान जो हमने समय बिताया उसे हम दोनों कभी नहीं भूल सकते. हम उस शो के सेट पर मिले. हमारी जिंदगी की जर्नी उस शो के दौरान शुरू हुई. मुझे आज भी याद है वो समय जब हम एक रिच्युअल की तरह ब्रेकफास्ट में चाय और बन मस्का लेते थे. ये हमारा लगभग रुटीन हो गया था.' 
  

Advertisement

'हमारे शूटिंग शेड्यूल काफी बिजी होते थे, लेकिन हम ये पल चुरा ही लेते थे. हम साथ में समय बिताते थे, शूटिंग से पहले सिंपल सी मॉर्निंग मील लेते थे. इसी ने हमारे बॉन्ड को मजबूत किया और हम करीब आए.'
 
शो के बारे में बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा था. इस शो में दीपिका और शोएब के अलावा अविका गौर और मनीष भी लीड रोल में थे. शो 2011 में शुरू हुआ था और 2018 में खत्म. इस शो को काफी प्यार मिला था. इस शो के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अब दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement