Advertisement

आम्रपाली दुबे के साथ काम कर चुके हैं शोएब इब्राहिम, इस शो से है कनेक्शन

बहुत कम लोग जानते हैं कि शोएब इब्राहिम ने पहला ऑडिशन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिये दिया था. पर शोएब को इस शो में काम करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में नजर आए थे.

शोएब इब्राहिम, आम्रपाली दुबे शोएब इब्राहिम, आम्रपाली दुबे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

आजकल टेलीविजन एक्टर-व्लॉगर शोएब इब्राहिम के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक तरफ दर्शक उनके सीरियल 'अजूनी' को काफी पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर शोएब अपने यूट्यूब वीडियोज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शोएब इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिनके बारे में लगभग सभी को सब पता है. पर कई चीजें होती हैं, जो समय के साथ धुंधली पड़ जाती हैं. जैसे बहुत कम लोगों को एक्टर का पहला शो याद होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि शोएब का पहला शो 'ससुराल सिमर का' था, तो ये सच नहीं है. उनका पहला शो 'ससुराल सिमर का' नहीं, बल्कि 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' था. 

Advertisement

आम्रपाली दुबे के साथ किया टीवी डेब्यू
शोएब इब्राहिम ने पहला ऑडिशन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिये दिया था. पर शोएब को इस शो में काम करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में नजर आए. सीरियल में शोएब ने करण का रोल अदा किया था. इस शो में शोएब का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था. पर हां उन्हें नोटिस जरूर किया गया. स्क्रीन पर आम्रपाली और शोएब की केमिस्ट्री को पसंद भी किया गया.

'रहना है तेरी पलकों की छांव में' के बाद शोएब इब्राहिम को 'ससुराल सिमर का' में काम करने का मौका मिला. शोएब ने शो में प्रेम का रोल अदा किया. प्रेम के रोल में उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. 'ससुराल सिमर का' के बाद वो 'रिश्तों के भंवर में उलझी नियति', 'कोई लौट के आया है', 'नच बलिये 8' और 'इश्क़ में मार्जवा' जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

लॉकडाउन में हुई यूट्यूब चैनल की शुरूआत 
लॉकडाउन के दौरान कई एक्टर-एक्ट्रेस यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्शन बनाए हुए थे. इनमें से एक शोएब भी हैं. एक्टर ने 2020 में लॉकडाउन के वक्त यूट्यूब जॉइन किया था. शोएब के व्लॉग्स को काफी पसंद किया गया और आज उनके यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. टीवी शोज, यूट्यूब व्लॉग के अलावा वो म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर रहे हैं. 

2018 में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ से शादी की थी. शादी के चार साल बाद दीपिका मां बनने वाली हैं. दीपिका और शोएब टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement