Advertisement

आखिरकार बंद होने वाला है पांच साल तक चलने वाला शो 'ससुराल सिमर का'

कलर्स पर लंबे समय तक चलने वाला शो 'ससुराल सिमर का' अब ऑफ-एयर होने वाला है. सीरियल की घटती टीआरपी को देखते हुए चैनल ने यह फैसला लिया है कि दो महीने के भीतर इस शो को बंद कर दिया जाएगा.

'ससुराल सिमर का' में सिमर और रोली 'ससुराल सिमर का' में सिमर और रोली
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

'ससुराल सिमर का' के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले शोज में से एक यह शो अब जल्द ही बंद होने वाला है.

खबर है कि हाल ही में अपने 1600 एपिसोड्स पूरा करने वाला यह शो दो महीने में खत्म हो जाएगा. शो में काम करने वाले एक सूत्र ने बताया, 'शो खत्म करने का यह सही समय है. सीरियल में 20 साल का जो लीप लिया गया वो हमारे लिए ठीक नहीं रहा. बहुत दिनों से इसकी टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है.'

Advertisement

बता दें कि शो अप्रैल 2011 में शुरू हुआ था. कुछ सूत्रों का तो यह भी कहना है कि शो में कुछ लोग बूढ़ों का कैरेक्टर्स नहीं निभाना चाहते. अभी तक शो ने तीन लीप ले लिए हैं. वहीं, बहुत से किरदार शो में एंट्री ले रहे हैं तो कुछ शो छोड़कर जा भी रहे हैं.

शो में खुशी संकल्प भारद्वाज का किरदार निभाने वाली ज्योत्सना चंदोला ने बताया, 'हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है. लेकिन मैं आशा करती हूं कि यह शो ज्यादा दिनों तक चले.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement