Advertisement

जानें अब क्या होने जा रहा है 'ससुराल सिमर का' में...

'देवांशी' नाम का नया शो जल्द ही टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ससुराल सिमर का' को रिप्लेस करेगा.

'ससुराल सिमर का' में सिमर और रोली 'ससुराल सिमर का' में सिमर और रोली
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'ससुराल सिमर का' अब एक नए समय पर प्रसारित किया जाएगा. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस शो की जगह अब कौन सा सीरियल लेगा.

खबरों की मानें तो 'देवांशी' नाम का नया शो इस सीरियल को रिप्लस करेगा. इस नए शो में एक्टर आमिर दल्वी और एक्ट्रेस के तौर पर करुणा पांडे नजर आएंगी.

Advertisement

बता दें कि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि यह शो बंद होने वाला है लेकिन अब खबर है कि चैनल की शो को बंद करने की कोई योजना नहीं है, बस अब यह शो नए समय पर टेलिकास्ट होगा. दरअसल चैनल अब इस सीरियल के टाइम स्लॉट में 'देवांशी' को टेलिकास्ट करने की योजना बना रहा हैं.

रिपोर्ट्स की मानें 'ससुराल सिमर का ' शो ने आठ साल का लीप ले लिया है. इन आठ सालों में सीरियल में क्या-क्या बदलाव होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल यह शो बंद नहीं हो रहा है.

पहले कलर्स पर यह सीरियल शाम 7:30 बजे टेलिकास्ट होता था लेकिन अगस्त या सितंबर से इसकी जगह पर नया शो 'देवांशी' टेलिकास्ट होगा. वहीं, अब 'ससुराल सिमर का' शाम 6 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement