Advertisement

साथ निभाना साथिया 2 का फर्स्ट प्रोमो आउट, गोपी बहू के अंदाज में दिखीं देवोलीना

साथ निभाना साथिया 2 जल्द फैंस को एंटरटेन करने वाला है. शो का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है. साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि सीरियल में मेन लीड कौन करेगा. 

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

देवोलीना भट्टाचार्जी के शो साथ निभाना साथिया को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. बीते दिनों शो का एक सीन भी खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद शो की पॉपुलारिटी को देखते हुए मेकर्स ने सीरियल का दूसरा सीजन लाने की अनाउंसमेंट की. दूसरे सीजन की अनांउसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं.  

Advertisement

साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो आउट
साथ निभाना साथिया 2 जल्द फैंस को एंटरटेन करने वाला है. शो का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है. साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि सीरियल में मेन लीड कौन करेगा. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ही शो में मेन लीड में होंगी. प्रोमो शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा- पॉपुलर डिमांड पर हम वापस आ गए हैं. 

ये गहना कौन है?
प्रोमो वीडियो में देवोलीना पिंक कलर की साड़ी पहने और हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आ रही हैं. वीडियो में वो बोल रही हैं- शायद रसोड़े में गहना ने कुकर गैस पर चढ़ा दिया होगा. ये गहना भी ना ऐसी-ऐसी चीजें करती है ना कि कभी तो मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है और कभी-कभी एकदम शॉक्ड. आप सब यही सोच रहे हैं ना कि गहना कौन हैं. तो पता चल जाएगा.

Advertisement

मालूम हो कि साथ निभाना साथिया में देवोलीना भट्टाचार्जी के कैरेक्टर का नाम गोपी था. वो गोपी बहू के रोल से काफी फेमस हो गई थीं. साथ निभाना साथिया 2 में देवोलीना के अपोजिट सिद्धार्थ शुक्ला को कास्ट करने की खबरें हैं. हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला शो में हैं या नहीं इस पर मेकर्स ने अभी तक कुछ घोषणा नहीं की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement