Advertisement

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था 'भाबीजी घर पर है', हुआ पछतावा, बोली- लगा कि करियर...

सौम्या को शो का टाइटल नहीं पसंद आया था. करीब 6-7 महीने तक वो इस शो को रिजेक्ट करती रहीं. प्रोड्यूसर्स लगातार सौम्या को मनाते रहे, तब जाकर उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी थी.

सौम्या टंडन सौम्या टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

सौम्या को शो का टाइटल नहीं पसंद आया था. करीब 6-7 महीने तक वो इस शो को रिजेक्ट करती रहीं. प्रोड्यूसर्स लगातार सौम्या को मनाते रहे, तब जाकर उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी थी. सौम्या ने शो को साल 2015 में ज्वॉइन किया था. पांच साल इसमें गोरी मेम का किरदार निभाया, फिर इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था शो
Digital Commentary संग बातचीत में सौम्या ने कहा- जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की थी तो लगा था कि मेरा करियर ये शो डुबा देगा. मैंने करियर में बहुत बड़ी गलती कर ली है. मेरा उस समय जो बॉयफ्रेंड था, उसको मैंने कॉल की और बताया कि पूरे करियर में मैं अब भाबीजी के नाम से ही जानी जाऊंगी. मैंने खुद को बर्बाद कर लिया है. 

सौम्या की पलटी किस्मत
शो से पीछे हटने को लेकर सौम्या ने इस सिलसिले में प्रोड्यूसर्स से भी बात की. कुछ हफ्तों में शो शुरू होने वाला था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने कहा कि हम तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. ऐसे में सौम्या ने शो को करना ही ठीक समझा. धीरे-धीरे सौम्या को एहसास हुआ कि वो इसी शो के लिए बनी हैं. ऐसे में सौम्या ने शो के साथ जुड़े रहना ठीक समझा. पांच साल तक वो इस शो का हिस्सा रहीं.

Advertisement

सौम्या ने जब शो छोड़ा तो उनका पैसे से बहुत नुकसान हुआ. प्रोड्यूसर्स उन्हें रोक रहे थे, लेकिन सौम्या ने एक नहीं सुनी. किसी के लिए इतना पैसा कमाना आसान नहीं. जो सौम्या को एक एपिसोड का मिल रहा था. क्योंकि वो उस समय का पॉपुलर शो का था टीआरपी भी इसकी काफी हाई थी. लेकिन सौम्या ने इसे क्विट किया. आज सौम्या नए मीडियम्स को ट्राय कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement