Advertisement

'भाबी जी...' को एक और झटका, 'अनीता भाभी' कह रहीं शो को अलविदा

'भाबीजी घर पर हैं' शो को अब एक और झटका लगने जा रहा है. 'गोरी मेम' अनीता भाभी भी इसे इस वजह के चलते छोड़ रही हैं...

Saumya Tandon as Anita Bhabhi Saumya Tandon as Anita Bhabhi
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

'भाबीजी घर पर हैं' शो काफी समय से दर्शकों को लुभा रहा है और इसका एक अहम हिस्सा है गोरी मेम यानी अनीता भाभी. लेकिन ये खबर इस शो के साथ फैन्स के लिए भी बड़ा झटका है.

इस किरदार को निभा रही हैं सौम्या टंडन. बेशक इस किरदार ने सौम्या को 'जब वी मेट' और 'डांस इंडिया डांस' की एंकरिंग से हटकर एक मजबूत पहचान दी. लेकिन पुरानी अंगूरी भाभी के बाद अब ये अनीता भाभी भी शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं.

Advertisement

'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी के हनीमून की खास तस्वीरें...

तो इस वजह से अपसेट हैं अनीता भाभी
लेकिन इस शो ने सौम्या को एक अलग पहचान दी, वह उसे क्यों छोड़ रही हैं? क्या उनको भी इस शो के प्रोड्यूसर से कोई समस्या है जिन पर लगातार यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं?

मुश्किल में पुरानी अंगूरी भाभी, प्रोड्यूसर ने ठोका मानहानि का मुकदमा

सौम्या के इस शो को छोड़ने के बारे में बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से एक ही तरह का रोल करते-करते बोर हो चुकी हैं. और अब कुछ नया आजमाना चाहती हैं. सूत्रों की मानें तो सौम्या का शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और वह इसे रिन्यू करवाने के मूड में नहीं हैं.

क्या पुरानी अंगूरी भाभी का देंगी साथ
वहीं काफी समय से विवाद के चलते 'भाबीजी घर पर हैं' खबरों में बना हुआ है. जब पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ा था, तब भी इस पर खूब हंगामा हुआ था. हाल ही में उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत दर्ज करवाई. इसी बीच शिल्पा ने सौम्या पर इस मामले में उनकी मदद ना करने का आरोप भी लगाया.

Advertisement

'अंगूरी भाभी' के आरोपों पर बोलीं 'गोरी मेम'-प्रोड्यूसर बहुत प्रोफेशनल

हालांकि शिल्पा शिंदे के बाद एक और एक्ट्रेस, समीक्षा ने भी प्रोड्यूसर के खिलाफ ऐसे ही मामले में अपनी आवाज उठाई है. अब देखते हैं कि शो से अलग होने के बाद क्या सौम्या टंडन इस मामले में कुछ खुलासा करती हैं या नहीं!

पढ़ें: शिल्पा शिंदे की प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई गई पूरी FIR

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement