Advertisement

मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस में भेदभाव पर बोलीं सयानी गुप्ता- बॉलीवुड का यही नियम

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 'आर्टिकल 15' में इनकी दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों के बेहद पसंद आई थी. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म में मेल एक्टर्स को फीमेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती है. वह उनसे ज्यादा इंडस्ट्री में कमाई कर रहे हैं. इंडस्ट्री का यह नियम बन चुका है कि फीमेल्स को मेल्स से कम सैलरी मिलेगी. 

सयानी गुप्ता सयानी गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • सयानी गुप्ता ने कही यह बात
  • जल्द ही 'काली पीली टेल्स' में आएंगी नजर
  • मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस को लेकर सयानी ने रखी राय

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 'आर्टिकल 15' में इनकी दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों के बेहद पसंद आई थी. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म में मेल एक्टर्स को फीमेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती है. वह उनसे ज्यादा इंडस्ट्री में कमाई कर रहे हैं. इंडस्ट्री का यह नियम बन चुका है कि फीमेल्स को मेल्स से कम सैलरी मिलेगी. 

Advertisement

सयानी गुप्ता ने कही यह बात
फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले इस भेदभाव के बारे में बात करते हुए सयानी गुप्ता ने कहा, "मैं जिस शो का हिस्सा हूं, उसमें मेल एक्टर्स को मेरे से ज्यादा फीस दी जा रही है, यह बात मुझे कही गई. मैं नहीं जानती, हम में से कोई भी अपनी सैलरी को लेकर डिस्कस नहीं करता है. कीर्ति कुल्हारी और मैं एक ही प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. हम दोनों ही एक-दूसरे की सैलरी के बारे में नहीं जानते हैं. मुझे लगता है कि यह डिस्कस करना काफी अनप्रोफेशनल होगा. इस जोन में जाना बनता ही नहीं है."

सयानी गुप्ता आगे कहती हैं कि ऐसी कोई बैलेंस शीट नहीं, जिसे हम रिफर कर सकें. चेक कर सकें और कह सकें कि अच्छा, इसे इतनी फीस मिल रही है, मुझे इतनी मिल रही है. मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि यह नियम है कि पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा फीस मिलती है. मुझे नहीं पता. हमारे पास इस जानकारी के लिए कोई सबूत नहीं. 

Advertisement

क्या बाल्ड हुईं सयानी गुप्ता? सोशल मीडिया पर चर्चा में है एक्ट्रेस का ये लुक

सयानी गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमेजन मिनी टीवी सीरीज 'काली पीली टेल्स' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सयाना, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू संग वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के तीसरे सीजन में भी काम कर रही हैं. इस वेब सीरीज के दोनों ही सीजन हिट गए हैं. दर्शकों से इस वेब सीरीज को काफी प्यार मिला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement