Advertisement

राही को हुआ अपनी गलती का अहसास, अनुपमा ने भी जोड़े हाथ

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में राही को अपनी गलती का अहसास हो गया है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि राही अनु की रसोई में काम करने वाली सभी औरतों से माफी मांगती है. लेकिन वो उसकी माफी को स्वीकार नहीं करतीं.

अनुपमा सीरियस अनुपमा सीरियस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में रिश्तों की कशमकश में अनुपमा हर समय उलझी रहती है. उसके जीवन में कठिनाइयों का सैलाब उमड़ता रहता है. अपनों को बचाने की कोशिश में वो अक्सर मुसीबत में फंस जाती है. उसे इस चक्कर में जेल भी जाना पड़ा था. अपनी बेटी राही को बचाने की कोशिश में अनुपमा जेल तक जा चुकी है. राही को अपनी गलती का अहसास हो जाता है जिसके बाद वो समझ गई है कि अब उसे अनुपमा के सहारे की जरूरत है. 

Advertisement

राही ने मांगी माफी

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि राही अपनी गलती मानकर सभी से माफी मांग रही है. दरअसल, राही 'अनु की रसोई' में काम करने वाली औरतों से बदतमीजी से पेश आती थी. वो सभी से काफी अकड़कर बात करती थी. अब राही से एक ऑर्डर में बड़ी चूक भी हुई थी जिसका खामियाजा अनुपमा को भुगतना पड़ा था. राही को अपनी गलती का अहसास हो गया है जिसके बाद वो सभी औरतों से माफी मांग रही है. लेकिन वो उसकी माफी स्वीकार नहीं कर रहीं. 

देखें सास बहू बेटियां: 

अनुपमा ने भी जोड़े हाथ

राही की गलती के बाद 'अनु की रसोई' दोबारा से शुरू होने जा रही है जिसके लिए सभी औरतों की जरूरत वापस पड़ गई है. अब राही की गलती के बाद सभी औरतें काम पर आने के लिए राजी वहीं है. ऐसे में अनुपमा खुद सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगती है. अनुपमा सभी को यकीन दिलाती है कि इस बार सबकुछ पहले जैसा होगा. सभी फैसले अनुपमा लेगी और राही भी अनुपमा की ही बात सुनेगी. ये सब बातें सुनने के बाद, सभी औरतें वापस रसोई में आ जाती हैं. अब देखना ये होगा कि क्या अनु की रसोई वापस उसी तेजी से चलेगी या फिर कोई नई मुसीबत कर रही है अनुपमा का इंतजार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement