Advertisement

सीरियल 'गहना जंजीर या जेवर' में हुई आयुष्मान-गहना की जबरिया शादी, आया ट्विस्ट

दंगल टीवी के सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में गहना और आयुष्मान की मुसीबतें घटती-बढ़ती रहती है.अब एक बार फिर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना और आयुष्मान की जबरदस्ती शादी कराई जा रही है.

दंगल टीवी सीरियल गहना जेवर या जंजीर दंगल टीवी सीरियल गहना जेवर या जंजीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

दंगल टीवी के सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में गहना और आयुष्मान के बीच की दूरियां घटती-बढ़ती रहती है. किसी कारण से गहना आयुष्मान से दूर हो जाती है जिससे उसका प्यार अधूरा रह जाता है. दोनों शादीशुदा होने के बावजूद अपनी जिंदगी में मुसीबतों का सामना करते रहते हैं. और अब एक बार फिर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना और आयुष्मान की जबरदस्ती शादी कराई जा रही है. 

Advertisement

गहना-आयुष्मान का पकड़वा विवाह

सीरियल में गहना और आयुष्मान का पकड़वा विवाह यानी जबरदस्ती शादी कराई जा रही है. आयुष्मान की शादी आलिया से कराई जा रही थी, जिसे देखकर गहना के घरवाले परेशान हो जाते हैं. वो आयुष्मान की शादी रुकवाकर उसे वहां से उठा लेते हैं और गहना के साथ पकड़वा विवाह करवाते हैं. लेकिन गहना ये सब देखकर खुश नहीं होती है. वो शादी करने से इनकार कर देती है. लेकिन गहना आयुष्मान से जबरदस्ती शादी नहीं करना चाहती. 

देखें वीडियो:

वो उसे आलिया के पास चले जाने को कहती है, लेकिन आयुष्मान की मर्जी कुछ और ही होती है. उसे भी गहना से प्यार होने लगता है और वो शादी गहना से ही करना चाहता है. लेकिन वो इस बात का इकरार गहना से नहीं करता. एक तरफ गहना को लगने लगता है आयुष्मान उससे इस सब कांड के बाद प्यार नहीं करेगा. वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान के दिल में गहना के लिए प्यार जाग रहा है. अब आयुष्मान कैसे आलिया को छोड़कर गहना को अपनाएगा, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement