Advertisement

सीरियल 'ये रिश्ता..' में जबरदस्त ट्विस्ट, कौन है दक्ष की मां? खुलेगा राज

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है. अभीरा और अरमान की खुशियों में फूट पड़ने वाली है और इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि अभीरा का भाई अभीर होगा. अभीर, अभीरा के सामने उसके बच्चे का बहुत बड़ा खुलासा करने वाला है.

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान की लाइफ में खुशियों ने दस्तक दे दी है. वो अब अपने बच्चे के अन्नप्राशन की रस्म को निभा रहे हैं. उनकी इस खुशी में उनकी पूरा परिवार भी शामिल है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि अभीरा और अरमान अपने पूरे परिवार के साथ अपने बच्चे के अन्नप्राशन की रस्म को निभा रहे हैं. वहां उनके साथ अभीर भी मौजूद था. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है जिससे अभीरा का दिल टूट जाता है. 

Advertisement

अभीरा-अरमान के बच्चे का 'अन्नप्राशन'

हाल ही में शो का प्रोमो शूट किया जा रहा था जिसमें अभीरा और अरमान अपने बेटे दक्ष का अन्नप्राशन कर रहे हैं. इस मौके पर वहां सभी लोग मौजूद होते हैं. अभीरा का भाई अभीर भी अपना मामा होने का फर्ज निभाने के लिए वहां पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही अभीरा को उसके बड़े पापा महेश बताते हैं कि अभीर उसका भाई है. वो बच्चे को गोद में उठाकर उसके साथ खेलने लगता है. सभी लोग बड़े खुश दिखते हैं लेकिन तभी अभीर कुछ ऐसा करता है जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अभीर, बच्चे को उसकी मां को सौंपेगा. 

देखें सीरियल की आगे की कहानी: 

बच्चे की मां का होगा खुलासा

अभीरा बच्चे को गोद में लेने के लिए अपने हाथों को फैलाती है, लेकिन अभीर बच्चे को उसके हाथों में नहीं सौंपता. बल्कि वो दक्ष को रूही के हाथों में सौंपता है जो हकीकत में उसकी मां है लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जानता. ये देख अभीरा के साथ सभी घरवाले चौंक जाते हैं. अभीर को सच का पता है, और वो सभी घरवालों को भी कहता है कि उनको अगर सच जानना है तो वो अरमान से पूछ सकते हैं. अभीरा भी अरमान से सच जानने की कोशिश करती है. अब देखना होगा कि क्या अरमान अभीरा को सब सच बताकर दक्ष की मां का राज उसके सामने खोलेगा या कहानी में आएगा एक और नया ट्विस्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement